in

Bhiwani News: महिला सरपंच ने लगाया विकास कार्यों में बाधा डालने व झूठे केस में फंसाने का आरोप Latest Haryana News

Bhiwani News: महिला सरपंच ने लगाया विकास कार्यों में बाधा डालने व झूठे केस में फंसाने का आरोप Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी में उपध्याक्ष विजेंद्र बडग़ुज्जर को मांगपत्र सौंपतीं गांव प्रहलादगढ़ की सरपंच ज्योति। 

भिवानी। प्रहलादगढ़ की सरपंच ज्योति ने हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर एवं उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर गांव के कुछ लोगों पर पेड़ काटने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अवैध रूप से पेड़ों की कटाई के मामले में गलत से तरीके से फंसाने, जाति भेद के कारण स्कूल में ध्वजारोहण ना करने देने व विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर लगाया है।

Trending Videos

सरपंच ने मांग की कि पेड़ों की कटाई मामले की निष्पक्ष जांच एवं विकास कार्यों में बाधा डालने वाले आरोपी व जातिगत भेदभाव रखने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मांगपत्र सौंपते हुए सरपंच ज्योति ने बताया कि वे अनुसूचित जाति से संबंद रखती है। गांव के ही कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा कि एक अनुसूचित जाति की महिला सरपंच पद बैठी है। इसके चलते उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है।

बीते 15 अगस्त को गांव के सरकारी विद्यालय में उन्हें ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया गया, लेकिन जब वे तय समय अनुसार कार्यक्रम में पहुंची तो पहले ही झंडा फहरा दिया गया था। इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची। यही नहीं गांव में विभाग की अनुमति से एसटीपी टैंक के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई का कार्य किया जा रहा है। जिसमें भी उन पर गलत तरीके से पेड़ काटने के आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने उच्च अधिकारियों की अनुमति भी ली थी। जिसके बाद ही पेड़ों की कटाई का कार्य किया गया। विभाग की अनुमति होने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा उन अवैध रूप से पेड़ काटे जाने के आरोप लगाए जा रहे है, जो कि बिल्कुल ही निराधार है। जबकि उनकी नीयत गांव में विकास कार्य करवाने की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में बोली द्वारा भी स्वीकारा गया है कि यदि अनजाने में उनसे जो पेड़ कटे हैं, उनका वे हर्जाना भी देने को तैयार है। सरपंच ज्योति ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा गांव के विकास कार्यों में बाधा डालने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया जाता है।

ग्राम पंचायत प्रहलादगढ़ ने वाइस चेयरमैन के समक्ष गुहार लगाई कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, ताकि उनकी छवि धूमिल ना हो। इस मौके पर हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन बिजेंद्र ने कहा कि वे इस मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग से बात करेंगे तथा जल्द से जल्द कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने की बात कहेंगे। इसके साथ ही दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
Bhiwani News: महिला सरपंच ने लगाया विकास कार्यों में बाधा डालने व झूठे केस में फंसाने का आरोप

Sirsa News: मंडियों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की मांग Latest Haryana News

Sirsa News: मंडियों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की मांग Latest Haryana News

Fatehabad News: दो माह में पकड़े नशा तस्करी के 58 मामले, 70 आरोपी गिरफ्तार  Haryana Circle News

Fatehabad News: दो माह में पकड़े नशा तस्करी के 58 मामले, 70 आरोपी गिरफ्तार Haryana Circle News