in

Karnal News: भाई बिस्कुट का पैकेट देना… कहते हुए पीछे से मारा डंडा और निकाले रुपये Latest Haryana News

Karnal News: भाई बिस्कुट का पैकेट देना… कहते हुए पीछे से मारा डंडा और निकाले रुपये Latest Haryana News

[ad_1]

घरौंडा। पनौड़ी रोड पर बेकरी की दुकान पर दो बदमाशों ने दुकानदार के बेटे के सिर पर डंडा मारकर लूटपाट की। बदमाशों ने पीड़ित की जेब से 40 हजार रुपये नकद लूट लिए। मोबाइल फोन से फिंगरप्रिंट अनलॉक कर 80 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। रकम ट्रांसफर करने के बाद हिस्ट्री साफ कर दी।

गांव पीर बड़ौली निवासी सतीश कुमार की पनौड़ी रोड पर बेकरी की दुकान है। शुक्रवार को करीब पौने दो बजे उनका बेटा आकाश दुकान पर बैठा हुआ था। तभी दो युवक दुकान पर पहुंचे। दोनों की उम्र 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एक ने काली टी-शर्ट और दूसरे ने चैक की कमीज पहन रखी थी। उनमें से एक ने बिस्कुट का पैकेट मांगा। जैसे ही आकाश दुकान के अंदर जाने लगा, तभी दूसरे युवक ने पीछे से उसके सिर पर डंडा मार दिया।

डंडे की चोट लगते ही आकाश मौके पर बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से 40 हजार रुपये निकाल लिए और दुकान का शटर बंद कर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद सतीश का छोटा बेटा आशीष करनाल से दुकान पर पहुंचा। जब उसने शटर खोला तो अंदर आकाश बेहोश पड़ा था। उसने पानी पिलाकर आकाश को होश में लाया और परिजनों को सूचना दी। सतीश भी मौके पर पहुंचे और तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। जांच अधिकारी रमेश कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है। डायल-112 की टीम भी मौके पर आई थी। फिंगर प्रिंट लिए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

फोन से ट्रांसफर किए 80 हजार, हिस्ट्री भी मिटाई

आकाश को सरकारी अस्पताल घरौंडा ले जाया गया, जहां मेडिकल करवाने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। परिवार घर लौटा तो फोन चेक करने पर पता चला कि आरोपियों ने मोबाइल बैंकिंग से 80 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे और हिस्ट्री के नाम पर बैंक से आए मैसेज डिलीट कर दिए। सतीश का कहना है कि जब आकाश बेहोश था तो बदमाशों ने उसके फोन को फिंगरप्रिंट से अनलॉक कर रकम ट्रांसफर कर दी। इस संबंध में बैंक से डिटेल निकलवाकर पुलिस को दी जाएगी।

[ad_2]
Karnal News: भाई बिस्कुट का पैकेट देना… कहते हुए पीछे से मारा डंडा और निकाले रुपये

Kurukshetra News: दिन में उमस ने सताया, आज फिर मौसम में बदलाव की आशंका Latest Haryana News

Kurukshetra News: दिन में उमस ने सताया, आज फिर मौसम में बदलाव की आशंका Latest Haryana News

Kurukshetra News: पटियाला से शादी करने के लिए पहुंचा प्रेमी जोड़ा, परिजनों ने अदालत के बाहर रोका Latest Haryana News

Kurukshetra News: पटियाला से शादी करने के लिए पहुंचा प्रेमी जोड़ा, परिजनों ने अदालत के बाहर रोका Latest Haryana News