[ad_1]
करनाल। जिले में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। गैर-संचारी रोगों, टीबी, पोलियो, निमानिया, टेटनेस, हेपेटाइटिस बी, गलघोटू, खसरा रुबेला, काली खांसी, रोटावायरस दस्त से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे।
डीसीएस डॉ. मुनीष ने बताया कि प्रतिदिन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे। उप सिविल सर्जन डॉ. शशि गर्ग ने बताया कि अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को इंदौर (मध्यप्रदेश) में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। करनाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंजपुरा में पहला शिविर लगेगा। सिविल सर्जन डॉ पूनम चौधरी ने बताया कि महिलाओं व बच्चों के ऊपर विशेष ध्यान रखते हुए सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम
18 सितंबर – सीएचसी घरौंडा
19 सितंबर – सीएचसी पाढ़ा
20 सितंबर – उपमंडलीय अस्पताल असंध
24 सितंबर – सीएचसी निगदू
25 सितंबर – सीएचसी बल्ला
26 सितंबर – सीएचसी तरावड़ी
27 सितंबर – नागरिक अस्पताल नीलोखेड़ी
29 सितंबर – सीएचसी निसिंग
30 सितंबर – सीएचसी सांभली
1 अक्तूबर – उपमंडलीय अस्पताल इंद्री
[ad_2]
Karnal News: विशेष टीकाकरण अभियान 17 से, 2 अक्तूबर तक चलेगा