Adani Power Shares: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में आगे आने वाले समय में तेजी की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने इसके टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है. कार्गो वॉल्यूम में पोर्ट के औसत से बेहतर प्रदर्शन और लॉजिस्टिक्स व्यवसाय के और अधिक विस्तार को देखते हुए ब्रोकरेज को कंपनी के शेयरों पर भरोसा है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 1,650 रुपये से बढ़ाकर 1,760 रुपये कर दिया है. साथ ही ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग भी बरकरार रखी है.
ब्राेकरेज को क्यों अडानी पोर्ट्स के शेयरों पर भरोसा?
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि अडानी पोर्ट्स भारत के बंदरगाह व्यवसाय में अपनी लीडरशिप पोजीशन को आगे और भी मजबूत बनाएगा. कंपनी लगातार अपनी कैपेसिटी बढ़ाने, क्लाइंट्स के साथ बेहतर संबंध और कार्गो शेयर में अपनी बढ़ती हिस्सेदारी की बदौलत इस मुकाम को हासिल करेगा. इसके अलावा, तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स बिजनेस के नेटवर्क का भी इसे सहारा मिलेगा. पोर्टफोलियो में NQXT (ऑस्ट्रेलिया) को शामिल करने और कोलंबो ट्रांस-शिपमेंट पोर्ट के विस्तार से मध्यम अवधि में कुल बिक्री में वृद्धि होने की भी उम्मीद है.
ब्रोकरेज ने कारोबारी साल 27-28 के लिए प्रति शेयर आय (EPS) में 11.7 परसेंट से 20 परसेंट की वृद्धि का भी अनुमान लगाया है. इसके पीछे वजह लॉजिस्टिक्स सेगमेंट की मजबूती और अंतर्राष्ट्रीय क्षमताओं में वृद्धि है. मैक्वेरी ने कहा कि अडानी पोर्ट्स भारत की दीर्घकालिक व्यापार क्षमता का लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है.
जेफरीज को भी है उम्मीद
इसी तरह से विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज को भी अडानी पोर्ट्स के शेयरों से काफी उम्मीद है. ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 1815 रुपये तय किया है. जेफरीज का कहना है कि कारोबारी साल 2025-27 के दौरान अडानी पोर्ट्स की कैपेसिटी में 17 परसेंट की बढ़ोतरी होगी. फिलहाल शेयर की मौजूदा कीमत 1392 रुपये है. इसके 52-हफ्ते का हाई लेवल 1493.85 रुपये है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
अडानी पावर बिहार में करेगी 3 अरब डॉलर का भारी-भरकम निवेश, 2400MW का लगेगा पावर प्लांट
Source: https://www.abplive.com/business/brokerage-like-macquarie-and-jefferies-have-also-significantly-increased-the-target-price-of-adani-ports-and-special-economic-zone-shares-3012034