[ad_1]
पंचकूला पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
हरियाणा के पंचकूला में क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ सेक्टर 4 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत मे
.
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के अनुसार, 12 सितंबर को टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मोटरसाइकिल पर सेक्टर-16 स्थित न्यू लेबर चौक की ओर आ रहे हैं। टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों संदिग्धों को रोककर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंदा पुत्र महिपाल और मनीष कुमार पुत्र रामसुंदर के रूप में हुई है, जो इंदिरा कॉलोनी, पंचकूला के रहने वाले हैं। जांच में पता चला कि गोविंदा के खिलाफ पहले नशा तस्करी का मामला दर्ज हो चुका है।
बाइक और कैश बरामद डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, साढे 8 हजार रुपए नकद और जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं।
मामले की आगे की जांच मुख्य सिपाही सुनील कुमार द्वारा की जा रही है। बरामदगी के उपरांत दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
[ad_2]
पंचकूला में बाइक सवार दो बदमाश दबोचे: रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी से छीना था पर्स, कैश बरामद; एक पर पहले से नशा तस्करी का केस – Panchkula News