[ad_1]
अंबाला। सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए शुक्रवार को प्रदूषण बोर्ड व नगर परिषद की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने बाजार में कई जगह औचक निरीक्षण किया और जहां पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक मिली, वहां चालान किए गए। निरीक्षण के दौरान 6 स्टॉकिस्ट व दुकानदारों से लगभग 50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया और संबंधित दुकानदारों पर 84 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
दुकानदारों को चेताया
एसडीओ सुखराम ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री पर पहले से ही प्रतिबंध है। इसे रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कई जगहों पर सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग करने से वातावरण प्रदूषित होता है एवं कई बार नालियां तक बंद हो जाती हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि घर से जब भी बाजार में सामान लेने के लिए निकलें तो अपने साथ जूट का बैग या थैला लेकर अवश्य जाएं।
लगातार चलेगा अभियान
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से हर सप्ताह यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। लोगों से व अन्य से अपील है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। उन्होंने यह भी कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के बारे में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम किया जाएगा।
अंबाला छावनी के न्यू मिलाप नगर में दुकानदार का चालान काटती प्रदूषण बोर्ड व नप की टीम। प्रवक्ता
[ad_2]
Source link

