in

चंडीगढ़ निगम की जमीन बेचने पर आप ने बोला हमला: अध्यक्ष बोले- 17.7 एकड़ की बजाय 19 एकड़ बेचते, आप और कांग्रेस ने मांगा जवाब – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ निगम की जमीन बेचने पर आप ने बोला हमला:  अध्यक्ष बोले- 17.7 एकड़ की बजाय 19 एकड़ बेचते, आप और कांग्रेस ने मांगा जवाब – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आप प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल सिंह।

चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में मनीमाजरा की जमीन बेचने को लेकर विपक्ष ने बड़ा सवाल उठाया। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने आरोप लगाया कि भाजपा जल्दबाजी और गुप्त तरीके से फैसला ले रही है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल उठते हैं।

.

आप के प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल सिंह ने कहा – “जब पूरी 19 एकड़ जमीन निगम की है तो सिर्फ 17.7 एकड़ ही क्यों बेची जा रही है? अगर पूरी जमीन बेची जाए तो निगम को ज्यादा आमदनी होगी।” उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध है और विपक्षी पार्षदों की आपत्तियां बिल्कुल सही हैं।

सदन से निकाले गए विपक्षी पार्षद

मीटिंग में जब कांग्रेस और आप के पार्षदों ने सवाल किए तो उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया। इसके विरोध में दोनों दलों ने वॉकआउट किया और मांग रखी कि हाउस मीटिंग दोबारा बुलाई जाए, ताकि इस मुद्दे पर खुली चर्चा हो सके।

भाजपा पर आरोप

विपक्ष का कहना है कि भाजपा अनुपस्थिति का फायदा उठाकर बहुमत से फैसले करवा रही है। न सिर्फ वी-3 सड़कों का मामला पास हुआ, बल्कि मनीमाजरा की जमीन बेचने का विवादित एजेंडा भी इसी तरह पारित कर दिया गया। विपक्ष का कहना है कि अगर भाजपा सच में नीलामी से ज्यादा पैसा चाहती है तो दोबारा बैठक बुलाने में दिक्कत क्यों है?

[ad_2]
चंडीगढ़ निगम की जमीन बेचने पर आप ने बोला हमला: अध्यक्ष बोले- 17.7 एकड़ की बजाय 19 एकड़ बेचते, आप और कांग्रेस ने मांगा जवाब – Chandigarh News

Rohtak News: पेयजल किल्लत को लेकर तड़के 4 बजे विधायक के घर पहुंचीं महिलाएं  Latest Haryana News

Rohtak News: पेयजल किल्लत को लेकर तड़के 4 बजे विधायक के घर पहुंचीं महिलाएं Latest Haryana News

Magnitude 7.4 earthquake strikes off Russian Far East tsunami warning issued Today World News

Magnitude 7.4 earthquake strikes off Russian Far East tsunami warning issued Today World News