in

Hisar News: खुद को पुलिस में एसआई बताकर ग्रुप-डी में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.40 लाख रुपये हड़पने के आरोपी का गिरफ्तार Latest Haryana News

Hisar News: खुद को पुलिस में एसआई  बताकर  ग्रुप-डी में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.40 लाख रुपये हड़पने के आरोपी  का गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। खुद को पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बताकर ग्रुप-डी में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.40 लाख रुपये की ठगी के मामले में सिटी थाना पुलिस ने वीरवार को फतेहाबाद की ढाणी सांचला निवासी जोगिंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 80 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी जोगिंद्र को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि 24 जुलाई 2024 को सेक्टर-14 निवासी बलजीत और पाबड़ा निवासी राहुल ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने कहा कि जोगिंद्र व उसके साथी रवींद्र ने स्वयं को पुलिस में उप निरीक्षक बताकर ग्रुप-डी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपियों ने अलग-अलग तारीखों पर 2.40 लाख रुपये वसूल लिए, मगर नौकरी नहीं लगवाई। बाद में शिकायतकर्ताओं द्वारा पैसे मांगने पर आरोपियों ने बिना राशि वाले खाते का चैक दे दिया। जिसे बाद सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया था। इस मामले में दूसरे आरोपी रवींद्र की तलाश जारी है।

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 1.58 लाख रुपये हड़पे

हिसार। साइबर अपराधियों ने पार्ट टाइम जॉब में अच्छी कमाई का लालच देकर मिर्जापुर निवासी युवक से 1,58,252 रुपये हड़प लिए। सदर थाना में दी शिकायत में युवक ने बताया कि मैं सरकारी जॉब की तैयारी करता हूं। मेरे टेलीग्राम पर 3 सितंबर को पायल नाम की लड़की का मैसेज आया।

उन्होंने कहा कि मैं निजी कंपनी से बोल रही हूं। अगर आपको पार्ट टाइम जॉब करनी है तो हमारी कंपनी के प्रोडक्ट के प्राइज सेलेक्ट करके आप सबमिट कर देना है। एक दिन में 20 प्रोडक्ट का प्राइस सेलेक्ट करके सबमिट करना है। तब मैंने पहले दिन उनके प्रोडक्ट सेलेक्ट किए तो उन्होंने उसी दिन 3 सितंबर को मेरे खाते में कुल 1040 रुपये भेज दिए। उसके बाद उन्होंने 4 सितंबर को कहा कि आज प्रोडक्ट को सेलेक्ट और रेटिंग करने के लिए आपको 7,333 रुपये डालने पड़ेंगे। मैंने उनके कहने पर मेरे खाते से 7,333 रुपये डाल दिए। उसके बाद मैंने उसी दिन प्रोडक्ट सेलेक्ट और रेटिंग का काम पूरा कर दिया। तब उन्होंने मेरे खाते में कुल 14,314 रुपये भेजे। उसके बाद उन्होंने मेरे से कई बार में 1,58,252 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। मेरे को बाद में फ्रॉड का पता चला। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है।

[ad_2]
Hisar News: खुद को पुलिस में एसआई बताकर ग्रुप-डी में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.40 लाख रुपये हड़पने के आरोपी का गिरफ्तार

World boxing championships | Jaismine, Nupur on verge of glory Today Sports News

World boxing championships | Jaismine, Nupur on verge of glory Today Sports News

जीवन में समय प्रबंधन के साथ समय लेखा भी जरूरी : प्रो. ऋषिपाल  Latest Haryana News

जीवन में समय प्रबंधन के साथ समय लेखा भी जरूरी : प्रो. ऋषिपाल Latest Haryana News