कुरुक्षेत्र। श्रीलक्ष्मी रामलीला ड्रामाटिक क्लब की बैठक क्लब के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक के बाद प्रधान मास्टर सुंदर लाल ने श्रीलक्ष्मी रामलीला ड्रामाटिक जोकि पिछले 53 वर्षों से चलती आ रही है, इस बार इस क्लब के सदस्यों की ओर से रामलीला का मंचन नहीं किया जा रहा।
क्लब के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कालड़ा की अचानक मृत्यु होने से क्लब के सभी सदस्यों ने फैसला लिया है कि उसकी याद में परशुराम चौक के समीप रामलीला स्थल पर सुंदरकांड का पाठ करवाया जाए और रामलीला को विश्राम दिया जाए। क्लब के सदस्यों ने ओमप्रकाश कालड़ा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। प्रधान मास्टर सुंदर लाल ने बताया कि अगले वर्ष श्रीराम की कृपा से रामलीला का मंचन हर्षोल्लास से किया जाएगा। श्रीलक्ष्मी रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रामलीला का मंचन किया जाना था।