in

Samsung ने लॉन्च किया पेंसिल जितना पतला फोन Galaxy F17 5G, फीचर्स मिलेंगे दमदार, जानें प्राइस Today Tech News

Samsung ने लॉन्च किया पेंसिल जितना पतला फोन Galaxy F17 5G, फीचर्स मिलेंगे दमदार, जानें प्राइस Today Tech News

[ad_1]

Galaxy F17 5G Launched: सैमसंग ने 11 सितंबर को अपना पतला और ड्यूरेबल स्मार्टफोन Galaxy F17 5G लॉन्च कर दिया है. इसकी थिकनेस 7.5mm है और इसकी स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. जो इसे स्ट्रॉन्ग और ड्यूरेबल बनाता है. अन्य फीचर्स के साथ-साथ सैमसंग ने इसे कई AI फीचर्स से भी लैस किया है. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या-क्या मिलने वाला है और इसे खरीदने के लिए कितना पैसा चुकाना होगा.

Galaxy F17 5G के फीचर्स

Galaxy F17 5G में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिला है. यह आउटडोर में क्लियर और वाइब्रेंट विजुअल क्वालिटी प्रदान करता है. मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस के लिए इस फोन को Exynos 1330 CPU से लैस किया गया है. इस फोन की बैटरी कैपेसिटी 5000mAh है और यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसे 13MP लेंस मिला है.

AI फीचर्स

सैमसंग ने अपनी लेटेस्ट ऑफरिंग को सर्किल टू सर्च विद गूगल जैसे कई AI फीचर से लैस किया है. इसमें जेमिनी लाइव के साथ भी नया AI एक्सपीरियंस इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स अपने डेली टास्क को आसान बनाने के लिए AI असिस्टेंट से बात कर सकेंगे. सैमसंग ने इस फोन को छह साल के लिए एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट देने का ऐलान किया है. 

कितनी है कीमत?

Galaxy F17 5G के 4GB+128GB वर्जन की कीमत 13999 रुपये है. इसके 6GB+128GB वर्जन के लिए 15499 रुपये और 8GB+128GB वर्जन के लिए 16999 रुपये चुकाने होंगे. इसे कंपनी की वेबसाइट, रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. बाजार में इसका मुकाबला realme C67 5G से होगा. रियलमी के फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. Dimensity 6100+ प्रोसेसर वाले इस फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है, जिसे 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसके रियर में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8MP लेंस दिया गया है. फ्लिपकार्ट से इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

50MP कैमरा और शक्तिशाली बैटरी, HMD ने नया फोन लाकर मचाया तहलका, कीमत 10,000 से भी कम

[ad_2]
Samsung ने लॉन्च किया पेंसिल जितना पतला फोन Galaxy F17 5G, फीचर्स मिलेंगे दमदार, जानें प्राइस

जेपी नड्डा करेंगे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू:  रोहतक में 17 सितंबर को कार्यक्रम, CM नायब सैनी भी रहेंगे साथ – Panchkula News Chandigarh News Updates

जेपी नड्डा करेंगे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू: रोहतक में 17 सितंबर को कार्यक्रम, CM नायब सैनी भी रहेंगे साथ – Panchkula News Chandigarh News Updates

विज की पोस्ट, लिखा- लोग समांतर भाजपा चला रहे:  पार्टी का नुकसान हो रहा, कमेंट में एक यूजर ने लिखा- इनेलो जॉइन कर लो – Ambala News Chandigarh News Updates

विज की पोस्ट, लिखा- लोग समांतर भाजपा चला रहे: पार्टी का नुकसान हो रहा, कमेंट में एक यूजर ने लिखा- इनेलो जॉइन कर लो – Ambala News Chandigarh News Updates