
[ad_1]
आरोपी का साला विदेश में बैठकर करता था ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। स्टॉक मार्केट में रुपये लगाकर डबल करने का झांसा देने के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है। जो मास्टर माइंड विदेश बैठे अपने साले को बैंक खाते उपलब्ध कराता था जिससे लोगों से ठगी के रुपये उन बैंक खाते में ट्रांसफर कराए और फिर उन बैंक खातों से रुपये निकाल ले। फिलहाल इस आरोपी से पुलिस ने 15500 रुपये की नकदी, चार अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड, अलग-अलग बैंक की चार बैंक कीट बरामद की गई।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि स्टॉक मार्केट में रुपये लगाने के नाम पर ठगी का एक मामला 26 जून को आया था। इस मामले में 2 सितंबर को एएसआई विकास कुमार की अध्यक्षता में टीम ने अंबाला के गांव जलुबी निवासी साहिन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साले फौजी निवासी डाकला पंजाब के साथ विदेश घूमने के लिए गया था। एक योजना के तहत उसका साला विदेश में ही रह गया और वह खुद वापस आ गया। इसके बाद उसका साला विदेश में बैठा हुआ लोगों को टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर स्टॉक मार्केट में रुपये लगाकर डबल रुपये कमाने का लालच देता था।
वहीं, आरोपी साहिन अपने साले के लिए लोगों के बैंक खाते उपलब्ध कराया था। वह अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के बैंक खातों में लोगों से ठगी हुई रकम डलवाता था। इसके बाद उन रुपयों में से अपनी कमीशन रखकर बाकी रुपये अपने साले के खाते में डाल देता था।

[ad_2]
Karnal News: मुनाफे का लालच दे ठगी का आरोपी काबू