[ad_1]
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पांच परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। साथ ही रेवाड़ी-सीकर-रेवाड़ी रेलसेवा का परीक्षा के लिए जयपुर तक अस्थाई विस्तार भी किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 54804 रेवाड़ी-जयपुर रेलसेवा 13 सितंबर को रेवाड़ी से 15.10 बजे रवाना होकर सीकर स्टेशन पर 20.50 बजे आगमन व 21.00 बजे प्रस्थान कर 23.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 54803 जयपुर-रेवाड़ी रेलसेवा 13 सितंबर व 14 सितंबर को जयपुर से 04.00 बजे रवाना होकर सीकर स्टेशन पर 06.30 बजे आगमन व 07.25 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 04811/04812 जोधपुर-खातीपुरा जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04815/04816 नागौर-खातीपुरा (जयपुर)-नागौर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09703/09704 जयपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04835/04836 भगत की कोठी (जोधपुर)-दुर्गापुरा-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04819/04820 नागौर-सांगानेर-नागौर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा चलाई जाएगी।
[ad_2]
रेवाड़ी-सीकर-रेवाड़ी रेलसेवा का राजस्थान परीक्षा के लिए जयपुर तक किया अस्थाई विस्तार