[ad_1]
सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनीपत के गोहाना शहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां ड्रेन नंबर आठ के पास पार्क में टहल रहे एक व्यक्ति का पिस्तौल के बल पर अपहरण कर 18.5 हजार रुपये लूट लिए गए। आरोपियों ने पीड़ित को कार में बंद कर उससे पहले घर से 15 हजार रुपये मंगवाए, फिर 3500 रुपये और छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात का विवरण
आर्य नगर निवासी अजय ने बताया कि वह शनिवार को दोपहर करीब 1.30 बजे ड्रेन नंबर 8 के पास टहलने गया था। तभी एक सफेद कार आई, जिसमें से एक युवक पिस्तौल लेकर बाहर निकला और अजय को जबरन कार में बिठा लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से 15 हजार रुपये मंगवाने के लिए मजबूर किया।
पीड़ित के परिजनों ने आरोपी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ड्रेन नंबर 8 के पास स्थित सर्विस स्टेशन पर आकर एक युवक आशीष को 15 हजार रुपये सौंप दिए। इसके बाद कार सवार युवकों ने अजय से 3500 रुपये भी छीन लिए और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस का बयान
पीड़ित अजय ने इस घटना की शिकायत थाना शहर, गोहाना में दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Haryana: सोनीपत में पिस्तौल के बल पर 18.5 हजार रुपये लूटे, अपहरण कर घर से मंगवाए 15 हजार