in

सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंक की तेजी: 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक ऊपर; बैंकिंग और ऑटो शेयर्स चढ़े Business News & Hub

सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंक की तेजी:  81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक ऊपर; बैंकिंग और ऑटो शेयर्स चढ़े Business News & Hub

मुंबई21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल सेंसेक्स 123 अंक की तेजी के साथ 81,548 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार में आज यानी 12 सितंबर को तेजी है। सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की तेजी है। ये 25,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट है। बैंकिंग, ऑटो और IT शेयर में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं आज 3 मेनबोर्ड सेगमेंट IPO अर्बन कंपनी, डेव एक्सीलरेटर और श्रृंगार हाउस में अप्लाई करने करने का आखिरी दिन है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 322 अंक (0.73%) चढ़कर 44,694 पर और कोरिया का कोस्पी 40.29 अंक ऊपर 3,384 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 372 अंक (1.43%) चढ़कर 26,458 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 9 अंक की मामूली तेजी के साथ 3,884 पर कारोबार कर रहा है।
  • 11 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 617 अंक ऊपर 46,108 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 157 अंक चढ़कर 22,043 पर और S&P 500 6,587 पर 55 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ।

कल बाजार में रही थी तेजी

कल बाजार में बढ़त रही थी। सेंसेक्स 123 अंक की तेजी के साथ 81,548 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 32 अंक की तेजी रही, 25,005 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। आज एनर्जी और FMCG शेयर्स में बढ़त रही। वहीं ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट रही।


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/sensex-gained-more-than-200-points-135899696.html

Ambala News: जम्मू-कटरा के बीच चलेगी मालगाड़ी, क्लीयरेंस मिलने पर होगा यात्री ट्रेनों का संचालन Latest Haryana News

Ambala News: जम्मू-कटरा के बीच चलेगी मालगाड़ी, क्लीयरेंस मिलने पर होगा यात्री ट्रेनों का संचालन Latest Haryana News

False AI ‘fact-checks’ stir online chaos after Charlie Kirk assassination Today World News

False AI ‘fact-checks’ stir online chaos after Charlie Kirk assassination Today World News