in

RD के जरिए छोटे निवेश से तैयार होगा बड़ा फंड: पोस्ट ऑफिस इस पर दे रहा 6.7% सालाना ब्याज, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

RD के जरिए छोटे निवेश से तैयार होगा बड़ा फंड:  पोस्ट ऑफिस इस पर दे रहा 6.7% सालाना ब्याज, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Post Office RD Investment Benefits; Interest Rates, Maturity Period Details

नई दिल्ली26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की मदद से आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। अगर आप इसमें हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा करते रहें तो, 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपके हाथ बड़ी रकम होगी।

इस पर फिलहाल 6.70% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसमें 5 साल तक हर महीने 2 हजार रुपए जमा करने पर 1 लाख 42 हजार रुपए का एकमुश्त फंड तैयार कर सकते हैं। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस RD के बारे में बता रहे हैं…

सबसे पहले समझें RD क्या है?

पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट या RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। घर के गुल्लक में पैसे जमा करने पर भले ही आपको ब्याज नहीं मिले, पर यहां पैसे जमा करने पर आपको ब्याज भी मोटी मिलती है।

5 साल तक 1 हजार/महीना निवेश पर बनेगा 70 हजार का फंड

इंडिया पोस्ट की RD में अगर आप 1 हजार रुपए प्रति महीने की रकम इन्वेस्ट करते हैं, तो 6.7% सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद मैच्योर होने पर यह लगभग 70 हजार 989 रुपए हो जाएंगे।

RD में जमा पैसे पर ले सकते हैं लोन

RD पर लोन सुविधा भी मिलती है। यानी बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप बिना RD तुड़वाए इस पर लोन भी ले सकते है। इसमें पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज पर लोन मिलता है। पोस्‍ट ऑफिस की पांच साल वाली RD में अगर आप लगातार 12 किस्त जमा कर लेते हैं तो आप लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यानी ये सुविधा लेने के लिए आपको कम से कम एक साल लगातार रकम डिपॉजिट करनी होगी। एक साल बाद आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं।

अगर आप RD पर लोन लेते हैं तो आपको लोन की रकम पर ब्‍याज 2% + RD खाते पर लागू ब्याज दर के रूप में लागू होगा। जैसे अभी RD पर 6.7% ब्याज मिल रहा है, ऐसे में अगर आप अभी RD पर ब्याज लेते है तो आपको 8.7% सालाना की ब्याज दर पर लोन मिलेगा।

कोई भी व्यक्ति खोल सकता है अकाउंट

कोई भी व्यक्ति RD अकाउंट खोल सकता है। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 3 लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। आप किसी भी पोस्ट ऑफिस के जरिए इसमें अकाउंट खोल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
RD के जरिए छोटे निवेश से तैयार होगा बड़ा फंड: पोस्ट ऑफिस इस पर दे रहा 6.7% सालाना ब्याज, जानें इससे जुड़ी खास बातें

दवा से कम नहीं शहद…रोजाना सेवन से दूर होगी ये बीमारी Health Updates

दवा से कम नहीं शहद…रोजाना सेवन से दूर होगी ये बीमारी Health Updates

Mahendragarh-Narnaul News: ढाई घंटे झमाझम बरसे बदरा  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: ढाई घंटे झमाझम बरसे बदरा haryanacircle.com