{“_id”:”68c31645d1f55421a609bc2c”,”slug”:”a-wheel-of-a-school-bus-filled-with-50-children-sank-into-the-road-on-the-dhansu-bugana-road-all-are-safe-hisar-news-c-21-hsr1020-707649-2025-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: धांसू-बुगाना रोड पर 50 बच्चों से भरी स्कूल बस का पहिया सड़क में धंसा, सभी सुरक्षित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सड़क में गड्ढे में धंसी स्कूल बस।
हिसार। बारिश और लंबे समय तक जलभराव के कारण सड़कें धंसने लगी हैं। वीरवार सुबह 50 बच्चों से भरी एक स्कूल बस का टायर धांसू-बुगाना रोड में धंस गया। इससे सड़क पर करीब डेढ़ फीट गहरा गड्ढा हो गया। टायर गड्ढे में धंसने से एकाएक तेज झटका लगा। इससे बच्चे चिल्लाने लगा। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। दोपहर में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने मिट्टी डालकर सड़क को दुरुस्त किया।
Trending Videos
धांसू स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल की बस सुबह करीब 7.30 बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल संचालक रमेश कुमार ने बताया कि धांसू-बुगाना रोड पर बस का पिछला टायर गड्ढे में फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी बस नहीं निकली तो बच्चों को उतार कर दूसरी बस में भेजा गया। किसी बच्चें को चोट नहीं आई हैं। दूसरी ओर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादला बस के चालक की लापरवाही की वजह से हुआ। जलभराव के कारण सड़क कमजोर हाेकर टूट गई थी। ड्राइवर ने गड्ढे को अनदेखा करते हुए बस चलाई।
[ad_2]
Hisar News: धांसू-बुगाना रोड पर 50 बच्चों से भरी स्कूल बस का पहिया सड़क में धंसा, सभी सुरक्षित