[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 08 Sep 2024 02:57 AM IST
भिवानी। गांव चांग के वार्ड 19 में एक पुलिस कर्मचारी के घर में घुसकर हजारों रुपयों की नकदी और आभूषण चोरी का मामला सामने आया है। घर के अंदर चोर घुसने की आहट पाकर महिला जाग उठी तभी आरोपी युवक को भागते हुए उसने देख लिया, जिसकी पहचान गांव के ही एक युवक के रूप में हुई है। जिस पर पहले भी चोरी के केस दर्ज है।
सदर पुलिस को दी शिकायत में चांग निवासी सुनीता ने बताया कि उसका पति हरियाणा पुलिस में मेवात में तैनात है। गत पांच-छह सितंबर की रात को वह अपने घर पर थी। उसके सास-ससुर भी घर में मौजूद थे। रात तीन बजे अचानक उसकी अलमारी खुलने की आवाज सुनाई दी। उसने उठकर देखा तो एक लड़का उसकी अलमारी से सामान चोरी कर रहा है। उसने अपने सास-ससुर को जगाया तो आरोपी युवक वहां से भाग गया। जिसे उसके ससुर ने पहचान लिया। आरोपी गांव का ही कर्मबीर उर्फ बच्ची है। आरोपी युवक ने अलमारी से दो सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठी, दो जोड़ी कानों के बाले, दो सोने के कंगन, एक सोने की तबीजी, एक सोने का लोकेट और 45 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
[ad_2]
Bhiwani News: पुलिस कर्मचारी के घर में घुसकर आभूषण और नकदी चोरी


