[ad_1]

रौनक रजनी के शो में महीप कपूर ने बताया कि वो पहली बार संजय कपूर से कैसे मिलीं और फिर वन नाइट स्टैंड कैसे हुआ और बाद में शादी कैसे हुई.

महीप कपूर ने इस दौरान बताया था कि उनकी लव स्टोरी शराब के नशे में शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि हमारी लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा सिंपल सी थी.

महीप कपूर ने कहा कि इस आदमी के संग मैंने वन नाइट स्टैंड किया और मुझे कभी भी नहीं पता था कि मैं इसी से शादी करूंगी.

महीप ने कहा कि मैं उसकी पार्टी में चली गई थी. उसी दौरान मेरी उससे मुलाकात हुई थी. उस दौरान मैं शराब के नशे में धुत्त थी.

महीप कपूर ने बताया कि शराब के नशे में ही वो अपने परिवार के लोगों से मिली थीं. सास-ससुर, अनिल कपूर, सुनीता, श्रीदेवी सबसे उनकी मुलाकात उसी दौरान हुई थी.

महीप ने इस दौरान ये भी बताया कि वन नाइट स्टैंड से लेकर शादी तक किसी ने किसी को प्रपोज नहीं किया.

महीप ने आगे बताया कि हमारे पास ये सब प्रपोजल वगैरह नहीं थे. इंस्टाग्राम भी नहीं था हमारे पास, तो हमने कोई परवाह नहीं की.

महीप कपूर ने बताया कि संजय ने उनसे बस इतना कहा, देखो, हम शादी कर रहे हैं. काश मुझसे उसने दोबारा पूछा होता तो शायद मैं नहीं कहती. महीप और संजय ने शादी से पहले एक दूसरे को 5 सला तक डेट किया. अब उनकी शादी को 28 साल हो चुके हैं.
Published at : 11 Sep 2025 02:27 PM (IST)
Tags :
बॉलीवुड फोटो गैलरी
[ad_2]
महीप कपूर रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें 10 तस्वीरें




