[ad_1]
Last Updated:
कुर्ती कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. नवरात्रि हो या करवा चौथ, कुर्ती हर मौके पर स्टाइल और कंफर्ट दोनों देती है. इस बार लेगिंग्स की जगह पैलाज़ो, शरारा या धोती पैंट्स ट्राई करें. लेयरिंग, स्लिट डिजाइन और डिटेलिंग वाली कुर्ती से लुक और भी खास बनेगा. सही एक्सेसरीज़ जोड़कर त्योहारों पर पाएं परफेक्ट ट्रेंडी स्टाइल. आइए देखें कुछ लेटेस्ट कलेक्शन……
कुर्ती ऐसी ड्रेस है जो हर त्योहार पर फिट बैठती है. नवरात्रि हो या करवा चौथ, यह आराम और स्टाइल दोनों देती है. ट्रेंड बदलते रहते हैं, पर कुर्ती हमेशा फैशन में रहती है. बस स्टाइलिंग सही होनी चाहिए.

पहले कुर्ती लेगिंग्स के साथ पहनना सबसे ज्यादा पॉपुलर था, लेकिन अब यह स्टाइल पुराना हो गया है. नवरात्रि की डांडिया नाइट या करवा चौथ पर थोड़ा हटकर पैलाज़ो पैंट्स या शरारा के साथ कुर्ती पहनें.

फेस्टिव सीजन में कुर्ती को और खास बनाने के लिए लेयरिंग करें. नवरात्रि पर लॉन्ग श्रग और करवा चौथ पर ब्लेजर या जैकेट पहनें. इससे लुक पॉलिश्ड लगेगा और अगर थोड़ा फैट है तो आसानी से छिप जाएगा.

अगर अलग हटकर स्टाइल चाहती हैं तो कुर्ती को मेन स्टाइल में वियर करें. नवरात्रि पर धोती पैंट्स और करवा चौथ पर जैकेट के साथ कुर्ती पहनें. सही एक्सेसरीज़ के साथ यह लुक एकदम ट्रेंडी और खास लगेगा.

नवरात्रि और करवा चौथ के लिए स्लिट वाली कुर्ती बिल्कुल परफेक्ट है. लेकिन, सेंटर स्लिट से बचें क्योंकि यह पुराना ट्रेंड है. साइड स्लिट या हाई स्लिट वाली कुर्ती लें, जो लुक को फ्रेश और मॉडर्न बनाएगी.

त्योहार पर कुर्ती का लुक तभी पूरा होगा जब इसे सही एक्सेसरीज के साथ पहना जाए. नवरात्रि पर झुमके और बैंगल्स चुनें, वहीं करवा चौथ पर हल्की जूलरी और क्लच लें. इससे कुर्ती का लुक और भी शार्प दिखेगा.
[ad_2]


