[ad_1]
शहर की हंस कॉलोनी में स्वच्छता को लेकर जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। सफाई को लेकर लोगों से फीडबैक लिया गया। लोगों को कचरा इधर-उधर फैंकने की जगह डोर टू डोर कचरा उठान गाड़ी में फैंकने को लेकर निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान डीएमसी को रिचार्ज बोर में नालियों का पानी जाता हुआ मिला। इसको लेकर तुरंत हटाने के निर्देश दिए। डीएमसी ने स्थानीय लोगों को कहा कि जमीन में गंदा पानी छोड़ा जा रहा है जो कि हमारे लिए ही जानलेवा होगा। नगर परिषद अधिकारियों को डीएमसी ने नालियों के पानी के रिचार्ज बोर में जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद ईओ राजेंद्र सोनी, सीएसआई सतपाल सैनी, सिटी टीम लीडर कुमार सौरभ, एसआई महेश और राहुल मौजूद रहे।
लोगों ने कॉलोनी में पानी निकासी न होने की समस्या रखी। डीएमसी ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग ने सीवरेज को टेंडर लगा रखा है और प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उम्मीद है काम जल्द शुरू हो जाएगा। सीवरेज प्रोजेक्ट पर समीक्षा को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ जल्द बैठक की जाएगी।
[ad_2]


