[ad_1]
रोहतक। जींद बूथ पर बस नहीं रोकने से गिरकर घायल हुईं करनाल निवासी रूमा देवी के मामले में लापरवाह चालक सोमबीर को उनके मालिक ने नौकरी से हटा दिया है। वहीं, जींद डिपो के जीएम राहुल जैन ने परिचालक शिवशंकर को भी निलंबित कर दिया है। वे बूथ स्टैंड इंचार्ज राजबीर सिंह को पहले ही निलंबित कर चुके हैं।
जींद डिपो के जीएम ने किलोमीटर स्कीम की बस के मालिक व अर्बन एस्टेट निवासी विजेंद्र सिंह लोहान को नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा है। पूछा है कि बस चालक की लापरवाही के कारण महिला यात्री नीचे गिर गई। क्यों न एग्रीमेंट रद्द कर दिया जाए। अमर उजाला ने दोनों दिन इसे प्रमुखता से छापा है।
बस मालिक ने एक दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को बस मालिक ने चालक सोमबीर को नौकरी से हटा दिया है। जवाब का अभी इंतजार है। इस कठोर कार्रवाई से बस का एग्रीमेंट भी रद्द होने के कयास लग रहे हैं। वहीं, जींद डिपो के यातायात प्रबंधक ने बताया कि लापरवाही बरतने पर जींद डिपो की बस के परिचालक शिवशंकर को भी निलंबित कर दिया गया है। चालक की लापरवाही की सजा परिचालक को भुगतनी पड़ी है।
कार्रवाई से भविष्य में अन्य कर्मचारी भी रहेंगे अलर्ट : रूमा
चालक-परिचालक और बूथ प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई से रूमा देवी संतुष्ट हैं। वह बताती हैं कि चोटिल होने के बाद दवाएं ले रही हूं। इस कार्रवाई से दूसरे कर्मचारी अलर्ट रहेंगे। कर्मचारियों को वैसे ही यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान रखना चाहिए। लापरवाही पर सख्ती होनी चाहिए। कार्रवाई नहीं होगी तो ऐसे हादसे होते रहेंगे। 8 सितंबर को गुरुग्राम से पटियाला जा रही जींद डिपो की बस से रोहतक में उतरने के लिए रूमा देवी बेटी के साथ दरवाजे पर खड़ी थीं। यात्रियों की भीड़ देखकर चालक ने बस नहीं रोकी और रूमा देवी गिर गईं। बेटी को यात्रियों ने बचा लिया। इस बर्ताव पर आपत्ति जताने पर चालक ने उन्हें ही डांट दिया था।
बूथों पर होने लगा बसों का ठहराव
रूमा देवी की शिकायत और कार्रवाई के बाद स्टैंड के सभी बूथों पर बसों का ठहराव होने लगा है। बुधवार को सभी बूथों पर बसें खड़ी दिखाई दीं। बूथों पर तैनात स्टैंड इंचार्ज भी सक्रिय दिखे।
किलोमीटर स्कीम के बस मालिक ने चालक सोमबीर को नौकरी से हटा दिया है। बूथ स्टैंड इंचार्ज को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। ऐसी लापरवाही न हो, इसके निर्देश भी दिए गए हैं।
– हंसराज, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज रोहतक ।
लापरवाह चालक को नहीं रोकने पर परिचालक शिवशंकर को निलंबित कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अन्य कर्मचारियों को भी हिदायत दी गई है।
– विरेंद्र स्वामी, यातायात प्रबंधक, जींद डिपो।
[ad_2]
Karnal News: चलती बस से महिला के गिरने पर चालक की नौकरी गई, परिचालक भी निलंबित