[ad_1]
साहा के माजरी गांव में जलभराव के हालातों को लेकर ग्रामीणों का आक्राेश बढ़ता जा रहा है। हालात यह हैं कि 25 जून से माजरी गांव में जलभराव की समस्या है। ऐसे में यहां पर सरकारी स्कूल भी बंद कर दिया गया है। बच्चों को पास के गांव के स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है। ग्रामीणों को रोजाना अपने बच्चों को पास के गांव तक ले जाना पड़ता है। हालात यह हैं कि ग्रामीणों ने मांग की है सरपंच या प्रशासन हमें एक किश्ती उपलब्ध करा दें जिससे हम रोजाना के अपने काम कर सकें। क्योंकि जलभराव की समस्या का समाधान किसी से भी निकल नहीं रहा है। स्थानीय निवासी टिंकू ने बताया कि हमारे गांव में जलभराव के अलावा कोई समस्या नहीं है। लंबे समय से गांव में प्राइमरी स्कूल बंद पड़ा है। चुनाव के समय गांव में नेता आ जाते हैं मगर इस समस्या को देखने कोई नहीं आ रहा है। बीडीपीओ कार्यालय में भी शिकायत कर चुके हैं मगर अभी तक जलनिकासी नहीं हुई है। ग्रामीण सोमनाथ ने बताया कि तीन महीने से गांव में जलभराव है। जलभराव के कारण गांव में बीमारी का खतरा बन गया है। उन्होंने सरपंच पर आरोप लगाए। पानी निकासी के लिए भी पंप देने की बात कही, मगर वे पंप आज तक नहीं पहुंचे।
[ad_2]
Source link