in

ट्रम्प बोले-मोदी अच्छे दोस्त, ट्रेड बैरियर पर उनसे बात करूंगा: मोदी बोले- मैं इंतजार कर रहा, बेहतर डील करने के लिए टीमें बात रहीं Business News & Hub

ट्रम्प बोले-मोदी अच्छे दोस्त, ट्रेड बैरियर पर उनसे बात करूंगा:  मोदी बोले- मैं इंतजार कर रहा, बेहतर डील करने के लिए टीमें बात रहीं Business News & Hub

वॉशिंगटन1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रूस से तेल खरीदने के चलते अमेरिका ने भारत पर 25% अतिरिक्त सहित कुल 50% टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों के रिश्तों में कड़वाहट है।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील नेगोशिएशन और टैरिफ टेंशन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वॉशिंगटन और दिल्ली के बीच चल रही बातचीत जल्द किसी बेहतर नतीजे पर पहुंचेगी। ट्रम्प ने कहा कि वे सभी तरह के ट्रेड बैरियर खत्म करने के लिए आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे।

ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच ट्रेड बैरियर को दूर करने के लिए बातचीत जारी है। आने वाले हफ्तों में मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, पीएम मोदी से बात के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों महान देशों के लिए एक सफल नतीजे पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

ट्रम्प के इस पोस्ट के करीब 5 घंटे बात पीएम मोदी ने भी एक X पोस्ट में लिखा, ‘भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और नेचुरल पार्टनर हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी ट्रेड नेगोशिएशन भारत-अमेरिका पार्टनरशिप के असीमित संभावनाओं को खोलने का रास्ता बना देंगी।

हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मेहनत कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से बात करने का भी इंतजार कर रहा हूं। हम साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए एक बेहतर और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे।’

इससे पहले कहा था- भारत-अमेरिका संबंध बहुत ही खास

इससे पहले 6 सितंबर को ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में भारत-अमेरिका संबंधों को बहुत ही खास रिश्ता कहा था। उन्होंने कहा था कि वे और पीएम मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे। उन्होंने कहा था, ‘मैं हमेशा तैयार हूं, मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा।

वह एक महान पीएम हैं। उनकी दोस्ती हमेशा रहेगी। लेकिन इस समय वह जो कर रहे हैं वो सब मुझे पसंद नहीं आ रहा है। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। दोनों के बीच कभी-कभी कुछ पल ऐसे भी आते हैं।’

भारत पर 50% टैरिफ, इसलिए ट्रेड डील में दिक्कत

दरअसल, अमेरिका ने भारत पर ज्यादा टैरिफ वसूलने और रूस से तेल खरीदने की वजह से कुल 50% का टैरिफ लगाया है, जिसके चलते भारत का करीब 85 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इससे दोनों देशों के संबंधों में फिलहाल कड़वाहट है। हालांकि, दोनों देशों की टीमें एक बेहतर ट्रेड डील पर पिछले 6 महीने से बात कर रही हैं।

ट्रम्प बोले- अमेरिका ने भारत को खो दिया

इससे पहले शुक्रवार, 5 सितंबर को SCO समिट में पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी प्रेसिडेंट जिनपिंग को एक साथ देखकर कहा था कि रूस और भारत अब चीन के पाले में जा चुके हैं। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा था- ‘ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद है उनका भविष्य अच्छा होगा।’

——————–

ये खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प बोले- हमने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया: मोदी-पुतिन और जिनपिंग की फोटो पोस्ट की; कल भारत पर टैरिफ को जरूरी बताया था

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने आशंका जताई है कि रूस और भारत अब चीन के पाले में जा चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा- “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद है उनका भविष्य अच्छा होगा।”

पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/trump-said-modi-is-my-good-friend-i-will-talk-to-him-135883333.html

Nepal protests LIVE: Security tightened along Indo-Nepal border in wake of unrest Today World News

Nepal protests LIVE: Security tightened along Indo-Nepal border in wake of unrest Today World News

Haryana Floods: सिरसा में घग्गर नदी से 40 गांवों में बाढ़ का खतरा… कैथल में तटबंध और हिसार में ड्रेन टूटा  Latest Haryana News

Haryana Floods: सिरसा में घग्गर नदी से 40 गांवों में बाढ़ का खतरा… कैथल में तटबंध और हिसार में ड्रेन टूटा Latest Haryana News