in

महोली में बिजनेसमैन ने बैंक में किया सुसाइड: वॉशरूम में खुद को मारी गोली; मोगा का रहने वाला, इमिग्रेशन ऑफिस चलाता था – Punjab News Chandigarh News Updates

महोली में बिजनेसमैन ने बैंक में किया सुसाइड:  वॉशरूम में खुद को मारी गोली; मोगा का रहने वाला, इमिग्रेशन ऑफिस चलाता था – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बिजनेसमैन के शव को लेकर जाते हुए पुलिस।

पंजाब के मोहाली में स्थित एक प्राइवेट बैंक में एक इमिग्रेशन कंपनी के मालिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने बैंक के वॉशरूम में सुसाइड किया। मृतक की पहचान राजबीर सिंह के रूप में हुई है। वह फेज-11 और सेक्टर-82 में अपना इमिग्रेशन दफ्तर चलात

.

हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है और मृतक के परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बैंक की सीसीटीवी की भी जांच जा रही है।

दोपहर में पहुंचा था बैंक की शाखा में

मंगलवार दोपहर को राजबीर सिंह बैंक आया था। इसके बाद वह बैंक की पहली मंजिल पर स्थित लोन विभाग में गया। वहां वॉशरूम में जाकर उसने खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरे बैंक में अफरा-तफरी मच गई। बैंक कर्मचारियों ने जब वॉशरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ लाश पड़ी थी।

इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर फेज-8 पुलिस स्टेशन के एसएचओ सतनाम सिंह टीम सहित पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में भेज दिया।

मृतक की फाइल फोटो

रिवॉल्वर की भी होगी जांच थाना फेज-8 के एसएचओ सतनाम सिंह ने बताया कि राजबीर सिंह ने रिवॉल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मारी। पुलिस ने रिवॉल्वर बरामद कर लिया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह रिवॉल्वर किसके नाम पर है। क्या यह रिवॉल्वर राजबीर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है।

बैंक में ही क्यों दी घटना को अंजाम? यह भी जांच का विषय है कि राजबीर सिंह ने बैंक जाकर ही आत्महत्या क्यों की। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या किसी बैंक अधिकारी के साथ उनका कोई विवाद था या फिर बैंक से लोन को लेकर कोई मामला चल रहा था।

[ad_2]
महोली में बिजनेसमैन ने बैंक में किया सुसाइड: वॉशरूम में खुद को मारी गोली; मोगा का रहने वाला, इमिग्रेशन ऑफिस चलाता था – Punjab News

टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर को हो गया था लकवा, एशिया कप के बीच खुला बड़ा राज Today Sports News

टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर को हो गया था लकवा, एशिया कप के बीच खुला बड़ा राज Today Sports News

इजराइल का कतर की राजधानी दोहा पर हमला:  हमास लीडर खलील हय्या को निशाना बनाया, PM नेतन्याहू ने जिम्मेदारी ली Today World News

इजराइल का कतर की राजधानी दोहा पर हमला: हमास लीडर खलील हय्या को निशाना बनाया, PM नेतन्याहू ने जिम्मेदारी ली Today World News