[ad_1]
काकरोला गांव में अवैध गोदामों की कॉलोनी को ध्वस्त करने के लिए डीटीपी इन्फोर्समेंट टीम पहुंची। जहां टीम और पुलिस पर पथराव के मामले में मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत के पति राकेश हयातपुर समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में यह मामला और तूल पकड़ सकता है। इससे पहले भी राकेश हयातपुर पर केस दर्ज हो चुका है। इसी में मेयर ने एक पंचायत में रोते हुए एक मंत्री पर पति को परेशान करने का आरोप लगाया था। बता दें सोमवार को डीपीटीई अमित मधोलिया टीम के साथ गांव काकरोला (अवैध गोदाम कॉलोनी) में तोड़फोड़ करने पहुंचे। गांव काकरोला तहसील मानेसर की राजस्व संपदा में 6.8 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध गोदाम कॉलोनी बसी हुई है। टीम ने गोदामों पर तोड़फोड़ करना शुरू किया था कि गांव के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने डीटीपीई के तोड़फोड़ का विरोध किया था। गोदाम टूटता देख लोग हिंसक हो गए और टीम से बहस करने लगे थे। भीड़ ने जेसीबी पत्थरों-ईंटों से हमला कर दिया थे। पुलिस की टीम मौके से भाग खड़ा हुई थी। देर रात खेड़की दौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
[ad_2]
मानेसर मेयर के पति पर FIR: अवैध गोदामों को गिराने पहुंची थी टीम, 60 अज्ञात भी शामिल, देखें रिपोर्ट


