[ad_1]
कुरुक्षेत्र। श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय आयुष पद्धतियों के जरिये लगातार मरीजों को राहत देने में नई मिसाल कायम कर रहा है। हाल ही में यहां दो मरीजों के लिए सफेद रंग की छोटी-छोटी गोलियां उनके लिए चमत्कार साबित हुईं और कुछ ही दिनों में पथरी बाहर निकल आई। कुरुक्षेत्र निवासी मितुल अरोड़ा (45) पिछले पांच वर्षों से गुर्दे की पथरी से परेशान थे। उनके दाएं गुर्दे में 10 एमएम की पथरी थी। लगातार दर्द झेलते हुए उन्होंने कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन आराम नहीं आया। कुछ चिकित्सकों ने सर्जरी कराने की भी सलाह दी थी। इस बीच, मई 2025 में दर्द असहनीय हो गया और अरोड़ा श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के होम्योपैथी क्लीनिक पहुंचे।
डॉ. रिया ने उन्हें होम्योपैथिक औषधियां दीं और नियमित सेवन की सलाह दी। मरीज ने चार माह तक लगातार दवा खाई। बिना किसी सर्जरी के पेशाब के रास्ते से बाहर निकल आई। सात एमएम तक की कैल्शियम स्टोन पेशाब से आसानी से निकल सकती है लेकिन 10 एमएम की पथरी या तो छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटकर निकलती है या फिर ऑपरेशन करना पड़ता है।
दूसरा मामला : सिर्फ 15 दिन में असर
कैथल जिले के गांव बाकल निवासी प्रवीण कुमार के दोनों गुर्दों में सात से आठ एमएम की पथरी थी। तेज दर्द और असुविधा के चलते उन्होंने श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के होम्योपैथी क्लीनिक में परामर्श लिया। यहां डॉ. कुलजीत कौर ने उन्हें बर्बेरिस वल्गैरिस और हाइड्रेजिया जैसी औषधियां दीं। इन दवाओं का असर इतना तेज और सकारात्मक रहा कि मात्र 15 दिन में ही प्रवीण कुमार की पथरी पेशाब के रास्ते बाहर निकल आई।
कैल्शियम स्टोन सबसे आम : डॉ. कुलजीत
डॉ. कुलजीत कौर ने बताया कि गुर्दे की पथरी कठोर खनिज जमाव है, जो दर्द, पेशाब में जलन, खून और उल्टी जैसी तकलीफें पैदा करता है। कैल्शियम स्टोन सबसे आम होते हैं जबकि यूरिक एसिड, स्ट्रूवाइट और सिस्टीन स्टोन अन्य प्रकार हैं। गलत खान-पान, कम पानी, मोटापा, मधुमय व उच्च रक्तचाप इसके बड़े कारण हैं। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी पूरी तरह प्राकृतिक, सुरक्षित और बिना साइड इफेक्ट वाला उपचार है, जो पत्थर को टुकड़ों में तोड़ कर बाहर निकालता है और दोबारा बनने से रोकता है।
कुरुक्षेत्र। मरीज का उपचार करती डॉ. रिया।
[ad_2]
Kurukshetra News: छोटी सफेद गोलियों से बड़ी राहत, होम्योपैथी दवाओं से निकली 10 एमएम की पथरी

