[ad_1]
Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के 8 सितंबर के एपिसोड में पहले कंटेस्टेंट अभिषेक हॉटसीट पर बैठे, लेकिन 7.50 लाख के सवाल पर उनका खेल खत्म हो गया, जिसका जवाब ऑडियंस भी नहीं दे पाई, फिर भी वे हार…और पढ़ें

अभिषेक ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन उन्हें 50 हजार रुपये के सवाल पर पहली लाइफ लाइन संकेत सूचक का इस्तेमाल करना पड़ गया. सवाल है- हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान विष्णु का रत्न, कौस्तुभ कैसे प्राप्त हुआ था? विकल्प हैं-
A. समुद्र मंथन से
B हिरण्यकशिपु के वध से
C. देवी लक्ष्मी द्वारा उपहार
D. भक्त प्रह्लाद की तपस्या से
कंटेस्टेंट अभिषेक ने लाइफ लाइन की मदद से विकल्प ए. समुद्र मंथन को चुना, जो सही है. उन्होंने 1 लाख के सवाल पर दूसरी लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल करके सही जवाब दिया, हालांकि उन्होंने 2 लाख रुपये के 8वें प्रश्न का जवाब बिना किसी लाइफ लाइन के दिया, जो सही निकला. अभिषेक ने 3 लाख रुपये के सवाल पर तीसरी लाइफ लाइन ’50 50′ इस्तेमाल की और 5 लाख रुपये 10वें सवाल पर पहुंचे. सवाल है- करियाचल्ली द्वीप, जो धीरे-धीरे डूब रहा है, भारत के किस समुद्री राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा है? विकल्प हैं-
A. मन्नार की खाड़ी
B. कच्छ की खाड़ी
C. गहिरमाथा
D. रानी झांसी
कंटेस्टेंट अभिषेक जवाब देते वक्त काफी दुविधा में थे, लेकिन उन्होंने जोखिम उठाते हुए विकल्प A. मन्नार की खाड़ी को चुना, जो सही था. उन्होंने अगले पड़ाव में सुपर संदूक के 6 सवालों का सही जवाब देकर अपनी लाइफलाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. 7.50 लाख रुपये के 11वें सवाल पर अभिषेक ने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया, जो गलत साबित हुआ. सवाल है- ‘किस देश की प्रमुख जातीय समूह द्वारा बोली जाने वाली टैगालॉग भाषा से वहां की राष्ट्रीय भाषा विकसित हुई है?’ विकल्प हैं-
A. मलेशिया
B. फिलिपींस
C. लाओस
D. इंडोनेशिया
कंटेस्टेंट ने ऑडियंस को फॉलो करते हुए विकल्प सी. लाओस को चुना, लेकिन यहां जनता गलत हो गई. सवाल का जही जवाब है – विकल्प बी. फिलिपींस. हालांकि, गलत जवाब देने से अभिषेक को कोई नुकसान नहीं हुआ. वे 5 लाख रुपये लेकर लौटे.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
KBC 17: 7.50 लाख के सवाल पर ऑडियंस भी हुई फेल, मगर हारकर भी नहीं हारे अभिषेक! जीती मोटी रकम