[ad_1]
रोहतक बस स्टैंड पर परिवहन व्यवस्थाएं दम तोड़ रही हैं। प्रतिदिन जींद व सोनीपत मार्ग पर बसों की कमी से यात्री घंटों इंतजार तो कर ही रहे हैं, साथ ही चालक व परिचालकों की लापरवाही शिकार हो रहे हैं। बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर सवा दो बजे गुरुग्राम से रोडवेज बस में बाढ़सा एम्स से आई महिला खिड़की से गिर गई। हैरान की बात है कि बस चालक ने महिला के चीखने के बाद भी बस नहीं रोकी। यात्रियों ने बस रुकवाई तो महिला ने उठकर चलने का प्रयास किया और बस चालक को टोका तो चालक ने महिला से अभद्रता से बात की।
[ad_2]
रोहतक में भीड़ देखकर चालक ने दौड़ाई बस, खिड़की से गिरी महिला