[ad_1]
अंबाला। मुंबई से चलकर अमृतसर जा रही स्वराज एक्सप्रेस से आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 15 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। यह सोना अमृतसर निवासी यादवेंद्र सिंह और इकबाल सिंह के पास था। दोनों संदिग्धों के खिलाफ आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरपीएफ को जानकारी मिली थी कि ट्रेन नंबर 12471 में सोने की तस्करी हो रही है। सूचना के बाद सभी टीमें अलर्ट हो गई। ट्रेन शनिवार सुबह लगभग 9 बजे जैसे ही अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2-3 पर पहुंची तो आरपीएफ ने मुखबिर द्वारा बताए गए एसी कोच नंबर बी-1 में छापा मारा और सीट नंबर 2 व 3 पर बैठे यात्रियों से पूछताछ की तो वो घबरा गए और कर्मचारियों के साथ बहस करने लगे। ट्रेन के चलने से पहले ही दोनों यात्रियों को सामान सहित प्लेटफार्म पर उतार लिया गया और उन्हें आगामी कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। जब दोनों के पास मिले बैगों की जांच की गई तो उनके कब्जे से सोने के आभूषण और मोतियों की मालाएं बरामद की गई, जिनका कुल वजन 2 किलो 335 ग्राम पाया गया। जब दोनों से आभूषण के बिल मांगे गए तो वो कोई भी बिल नहीं दिखा पाए। इसके बाद मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को दी गई जोकि सूचना मिलते ही तुरंत आरपीएफ पोस्ट पर पहुंच गए। इनकम टैक्स के निरीक्षक जयकिशन ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि कोटा से वो यह सोने के आभूषण और मालाएं लेकर आए थे और उन्होंने जालंधर और अमृतसर में इन आभूषणों की सप्लाई देनी थी।
पश्चिम एक्सप्रेस से पकड़े थे डेढ़ करोड़ के गहने

इससे पहले भी गुरुवार को आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस से डेढ़ करोड़ रुपये के गहने व पांच लाख की नगदी बरामद की थी। इस मामले में भी अमृतसर के ही दो व्यक्तियों गगनदीप और अशोक कुमार को पकड़ा गया था जोकि ट्रेन के एसी कोच बी-2 में सफर कर रहे थे और उनके पास सोने के आभूषणों का कोई भी बिल नहीं था।
स्वराज एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये 15 लाख रुपये के आभूषण पकड़े गए हैं। इस संबंध में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी दोनों से पूछताछ में जुटे हुए हैं। उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।
जावेद खान, प्रभारी आरपीएफ।
[ad_2]
Source link