[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sun, 08 Sep 2024 12:24 AM IST
दिल्ली-डबवाली हाईवे पर हादसे में क्षतिग्रस्त जेसीबी और कैंटर ।
-घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। दिल्ली से डबवाली जाने वाले एनएच 9 हाईवे पर कैंटर और जेसीबी की टक्कर हो गई। कैंटर ने पीछे से जेसीबी में टक्कर मार दी। रफ्तार इतनी ज्यादा था कि कैंटर सवार चालक सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनाें घायलों में नागरिक अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जब दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 12 बजे सिरसा से दिल्ली की ओर जाने वाले हाईवे पर कैंटर और जेबीसी मशीन में टक्कर हो गई। जेबीसी मालिक मशीन के खराब होने पर मशीन को ठीक करवाने के लिए ट्रैक्टर से जोड़कर बरनाला रोड पर दुरुस्त करवाने के लिए लेकर जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार कैंटर आया और जेबीसी मशीन के पीछे लगे बकेट से टकरा गया। हादसे के दौरान कैंटर में सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक जेसीबी छोड़कर मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल सिरसा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित करार दिया। वहीं, अन्य दो को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया।
सदर थाना आईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि दोनों घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार हादसे में क्षतिग्रस्त कैंटर का नंबर दिल्ली का है।
[ad_2]
Sirsa News: एनएच 9 हाईवे पर हादसा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर


