in

Haryana: स्विमिंग पूल में डूबा 11 साल का नाबालिग, मां बोली- घर से राजा बाबू बनकर गया था बेटा, देखिए Video Latest Sonipat News

Haryana: स्विमिंग पूल में डूबा 11 साल का नाबालिग, मां बोली- घर से राजा बाबू बनकर गया था बेटा, देखिए Video Latest Sonipat News

सोनीपत के गांव नाहरी के पास स्विमिंग पूल (तरणताल) में डूबने से 11 साल के नाबालिग की जान चली गई। मामले में लापरवाही से मौत होने की बात कही जा रही है, हालांकि कुंडली थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों ने इत्तेफाकन मौत की जानकारी दी थी। उसके आधार पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मूलरूप से यूपी के जिला इटावा हाल प्याऊ मनियारी निवासी चांद ने बताया कि वह सब्जी बेचते हैं। उनका बेटा अरमान (11) ट्यूशन पर पढ़ाई के साथ-साथ साइकिल मिस्त्री के पास काम सीख रहा था। अरमान 5 सितंबर को अपने दोस्तों के साथ नाहरी गांव के पास स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। नहाते हुए अरमान डूब गया और उसकी मौत हो गई थी। अरमान के शव को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में लाया गया था। जहां पर 6 सितंबर को पोस्टमार्टम कराया गया। कुंडली थाना पुलिस ने पिता के बयान पर कार्रवाई की है। 

पिता चांद ने बताया कि हादसे की एक वीडियो मिली है। जिसमें उनका बेटा डूबता दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि लोगों ने अरमान को बाद में बचाने की कोशिश की। बेटे को सीपीआर भी दी गई।

घर से राजा बाबू बनकर गया था बेटा

मां शाहीन ने बताया कि बेटा घटना के दिन नहा धोकर घर से राजा बाबू बनकर गया था। बाद में उसका शव ही मिला। वह घटना के दिन सब्जी मंडी गए थे। घटना के दिन बेटा साइकिल मिस्त्री की दुकान पर गया था। वहां से उसकी छुट्टी कर दी गई थी। घर आने के बाद वह किसके साथ तरणताल पर गया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मामले को लेकर चांद के मोबाइल पर संपर्क किया तो उनकी बेटी ने कहा कि परिवार की तरफ से किसी को शिकायत नहीं दी गई है। उनका परिवार मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहता। अरमान छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर का था। उससे बड़ी चार बहन व एक छोटा भाई है।  

स्विमिंग पूल पर नहीं था ट्रेनर व सुरक्षा का प्रबंध 

अस्पताल में पहुंचे युवक ने आरोप लगाया कि स्विमिंग पूल में कोई ट्रेनर नहीं था। साथ ही सुरक्षा को लेकर कोई ठोस प्रबंध नहीं थे। हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया। 

कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक का कहना है कि नाहरी के पास तरणताल में डूबने से बालक की मौत हुई थी। परिजनों के बयान पर कार्रवाई की गई है। 

Haryana: स्विमिंग पूल में डूबा 11 साल का नाबालिग, मां बोली- घर से राजा बाबू बनकर गया था बेटा, देखिए Video

सोनीपत में स्विमिंग पूल में डूबा 11 साल का नाबालिग Latest Sonipat News

सोनीपत में स्विमिंग पूल में डूबा 11 साल का नाबालिग Latest Sonipat News

अर्धनग्न हालत में मृत मिली विदेशी महिला: पुलिस ने मृतका की पहचान की, शरीर के कई हिस्सों में बर्बरता के निशान  Latest Haryana News

अर्धनग्न हालत में मृत मिली विदेशी महिला: पुलिस ने मृतका की पहचान की, शरीर के कई हिस्सों में बर्बरता के निशान Latest Haryana News