[ad_1]
गांव पनिहारी में शनिवार को घग्गर के कच्चे तटबंध में कटाव आ गया था। रविवार को ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कटाव को पाटने का प्रयास किया और देर रात को कामयाब भी हुए। लेकिन रात को घग्गर नदी के तेज बहाव के चलते कटाव 15 फीट के आसपास दोबारा हो गया। सोमवार सुबह किसान फिर एकजुट हुए और आसपास के ग्रामीणों को सहयोग के लिए सूचित किया। बड़े स्तर पर ग्रामीण कटाव को पाटने के लिए पहुंचे। इसी दौरान डेरा सच्चा सौदा की टीम को उपायुक्त शांतनु शर्मा द्वारा अनुमति नहीं देने के कारण वह मौके पर नहीं पहुंची। उसके बदले डेरा बाबा भूमण शाह की बड़े स्तर पर संगत कच्चे बांध को पाटने के लिए पहुंची और आखिरकार शाम चार बजे के आसपास पूरी तर हसे कटाव को बंद कर दिया गया। इसके साथ ही किसान उसे मजबूत करने में लगे हुए हैं।
[ad_2]
सिरसा: गांव पनिहारी में बांध को पूरी तरह से बांधने में कामयाब हुए किसान