{“_id”:”68be68865d8290b87c018883″,”slug”:”vinesh-phogat-posted-a-picture-of-her-son-on-social-media-2025-09-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: विनेश फोगाट ने दिखाई बेटे की पहली झलक, दो माह पहले मां बनीं थीं विधायक; जानें क्या रखा बेटे का नाम?”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कांग्रेस विधायक ने मां बनने के दो माह बाद सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट की है। विनेश फोगाट ने 1 जुलाई 2025 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था।
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की अपने बेटे की तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जुलाना से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने लगभग सवा दो माह बाद बेटे की फोटो को सोशल मीडिया पर डाला है। फोटो में बेटे के मुंह पर इमॉजी लगाई गई है। जन्म के बाद यह पहला फोटो शेयर हुआ है। इसमें बेटे के नाम की जानकारी भी दी गई है।
Trending Videos
दो माह पहले बनी थी मां
एक जुलाई 2025 को रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही परिवार के अलावा सोशल मीडिया पर बेटे के साथ विनेश का फोटो नहीं आया था। शनिवार देर शाम को विनेश फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इसका नाम कृधव रखा है। विनेश ने ये भी लिखा कि उनके पिता ने कृष्ण भगवान को हमेशा अपने हृदय में, आस्था में, प्रार्थनाओं में, जीवन के हर पल में धारण किया है और आज वह भक्ति हमारे बेटे के नाम (कृष्ण + माधव) के नाम से कृधव में जीवित है।