in

Sirsa News: शहर में चलने लगे सफाई अभियान, जगमग नजर आ रहा शहर Latest Haryana News

Sirsa News: शहर में चलने लगे सफाई अभियान, जगमग नजर आ रहा शहर Latest Haryana News

[ad_1]


सिरसा की सड़कों पर अपनी टीम के साथ सफाई करते हुए सीएसआई जयवीर सिंह। 

सिरसा। शहर में इन दिनों हर गली और हर चौक पर नगर परिषद के कर्मचारी सफाई करते नजर आ रहे हैं। चुनावी दौर में सफाई व्यवस्था का मुद्दा पहले दिन ही उठ गया था और गोकुल सेतिया ने सफाई कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। यह सफाई विधायक के आवास को जाने वाले मुख्य सड़क पर की गई थी। इस घटनाक्रम के बाद से ही शहर की सफाई की कार्यप्रणाली में बड़े स्तर पर बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।

Trending Videos

स्वच्छता सर्वेक्षण के होर्डिंग बैनर लेकर अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर अभियान चला रहे हैं। सभी सफाई एजेंसियों को कर्मचारियों को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। शहर में इस समय 100 कर्मचारी अतिरिक्त कार्य कर रहे हैं। हालांकि अधिकारियों के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद न पिछड़े यही सबका मकसद है जबकि इस अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और है।

रोड स्वीपिंग मशीन पड़ी बंद

नगर परिषद को मुख्य सड़कों की सफाई के लिए दो रोड स्वीपिंग मशीन सरकार ने दी है। दोनों रोड मशीन नगर परिषद के पुराने कार्यालय में धूल फांक रहीं हैं। इन मशीनों के माध्यम से सभी मुख्य सड़कों के डिवाइडर के साथ सफाई करवाई जानी थी। 50 कर्मचारियों का कार्य अकेली मशीन करती थी। मशीन खराब होने के बाद उसे दुरुस्त नहीं करवाया गया है। एक मशीन को वापस भेजने के लिए मुख्यालय पत्र तक भेजा जा चुका है।

अब नजर नहीं आ रहा सड़कों पर कूड़ा

शहर की सड़कों पर इन दिनों कूड़ा कचरा नजर नहीं आता है। डंपिंग प्वाइंट पूरी तरह से साफ कर चूना डाला गया है। बीमारी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। सुबह, दोपहर और शाम तीनों समय अब डंपिंग प्वाइंट से कूड़ा उठाया जा रहा है। इससे आम आदमी को राहत मिली है। इन डंपिंग प्वाइंटों पर अब बेसहारा पशु भी मुंह मारते नजर नहीं आ रहे।

शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत सफाई करवाई जा रही है। सफाई व्यवस्था को सुधारा जा रहा। इसलिए कर्मचारियों की संख्या एजेंसी के माध्यम से बढ़ाई गई है। – जयवीर सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर परिषद, सिरसा।

[ad_2]
Sirsa News: शहर में चलने लगे सफाई अभियान, जगमग नजर आ रहा शहर

Jind News: सस्ता सीमेंट लेने के लिए गूगल से नंबर निकाला, साइबर अपराधी ने ठग लिए 1.04 लाख रुपये  haryanacircle.com

Jind News: सस्ता सीमेंट लेने के लिए गूगल से नंबर निकाला, साइबर अपराधी ने ठग लिए 1.04 लाख रुपये haryanacircle.com

Jind News: भाजपा के बागी बच्चन सिंह आर्य ने निर्दलीय किया नामांकन  haryanacircle.com

Jind News: भाजपा के बागी बच्चन सिंह आर्य ने निर्दलीय किया नामांकन haryanacircle.com