[ad_1]
Last Updated:
अली गोनी ने गणेश पूजा में जयकारा न लगाने पर ट्रोल होने के बाद सफाई दी, कहा हर धर्म का सम्मान करते हैं, पहली बार पूजा में शामिल हुए थे, जैस्मिन भसीन और निया शर्मा साथ थीं.

अली गोनी ने बताया कि वह हर धर्म का पूरा सम्मान करते हैं. उन्होंने बताया कि वह पहली बार इस तरह गणेश पूजा में शामिल हुए. इससे पहले कभी इस मौके में शरीक नहीं हुए. वह उस वक्त अपने ख्यालों में खोए हुए थे. उन्हें बिल्कुल भी इल्म नहीं था कि इस बात को लोग इतना बढ़ा देंगे और बीच में धर्म भी घुसाने लगेंगे.
अली गोनी ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा कि उस कमरे में बहुत गर्मी थी. फिर अचानक जैस्मिन ने मेरा चेहरा पकड़ा. मैं बिल्कुल अलग ही जोन में था. मुझे नहीं पता था कि मोरया बोलना है और ये इतना जरूरी है. मैंने तो इस बारे में सोचा भी नहीं था.
अली गोनी ने इस दौरान ये भी बताया कि वह किसी भी धर्म का अपमान नहीं करते. अगर उनके दिल दिमाग में कुछ और होता तो वह उस कार्यक्रम में सज-धज के जाते ही नहीं. उन्होंने ये भी बताया कि वह पहली बार इस तरह की पूजा में गए थे. उन्हें नहीं पता था कि कब और कैसे जयकारा लगाना चाहिए.
‘हमारे धर्म में पूजा वगैरह नहीं की जाती है’
अली गोनी ने ये भी बताया कि हमारे धर्म में पूजा वगैरह नहीं की जाती है. ऐसे में उन्हें ये सब आता नहीं है. वह कभी किसी गणपति पूजा में नहीं गए. उन्हें नहीं पता कि पूजा में क्या करना है. बस ये लगता है कि कुछ गलत न हो जाए. मगर कुरान भी सभी धर्मों की बराबर इज्जत करना सिखाया जाता है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
‘हमारे धर्म में पूजा नहीं की जाती..’, क्यों नहीं लगाया था अली गोनी ने गणपति बप्पा का जयकारा, अब तोड़ी चुप्पी
