in

‘हमारे धर्म में पूजा नहीं की जाती..’, क्यों नहीं लगाया था अली गोनी ने गणपति बप्पा का जयकारा, अब तोड़ी चुप्पी Latest Entertainment News

‘हमारे धर्म में पूजा नहीं की जाती..’, क्यों नहीं लगाया था अली गोनी ने गणपति बप्पा का जयकारा, अब तोड़ी चुप्पी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

अली गोनी ने गणेश पूजा में जयकारा न लगाने पर ट्रोल होने के बाद सफाई दी, कहा हर धर्म का सम्मान करते हैं, पहली बार पूजा में शामिल हुए थे, जैस्मिन भसीन और निया शर्मा साथ थीं.

'हमारे धर्म में पूजा नहीं की जाती..', क्यों नहीं लगाया था अली गोनी ने जयकारा
हाल में ही टीवी एक्टर अली गोनी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसे देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया. कहा गया कि उन्होंने गणपति बप्पा मोरया का जयकारा नहीं लगाया था. वह गणेश चतुर्थी के मौके पर गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन और एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ नजर आए थे. अब पहली बार अली गोनी ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस वायरल वीडियो और जयकारा न लगाने को लेकर रिएक्ट किया है.

अली गोनी ने बताया कि वह हर धर्म का पूरा सम्मान करते हैं. उन्होंने बताया कि वह पहली बार इस तरह गणेश पूजा में शामिल हुए. इससे पहले कभी इस मौके में शरीक नहीं हुए. वह उस वक्त अपने ख्यालों में खोए हुए थे. उन्हें बिल्कुल भी इल्म नहीं था कि इस बात को लोग इतना बढ़ा देंगे और बीच में धर्म भी घुसाने लगेंगे.

गणपति बप्पा न बोलने पर अली गोनी ने किया रिएक्ट
अली गोनी ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा कि उस कमरे में बहुत गर्मी थी. फिर अचानक जैस्मिन ने मेरा चेहरा पकड़ा. मैं बिल्कुल अलग ही जोन में था. मुझे नहीं पता था कि मोरया बोलना है और ये इतना जरूरी है. मैंने तो इस बारे में सोचा भी नहीं था.

पहली बार गए थे गणपति पूजा में
अली गोनी ने इस दौरान ये भी बताया कि वह किसी भी धर्म का अपमान नहीं करते. अगर उनके दिल दिमाग में कुछ और होता तो वह उस कार्यक्रम में सज-धज के जाते ही नहीं. उन्होंने ये भी बताया कि वह पहली बार इस तरह की पूजा में गए थे. उन्हें नहीं पता था कि कब और कैसे जयकारा लगाना चाहिए.

‘हमारे धर्म में पूजा वगैरह नहीं की जाती है’
अली गोनी ने ये भी बताया कि हमारे धर्म में पूजा वगैरह नहीं की जाती है. ऐसे में उन्हें ये सब आता नहीं है. वह कभी किसी गणपति पूजा में नहीं गए. उन्हें नहीं पता कि पूजा में क्या करना है. बस ये लगता है कि कुछ गलत न हो जाए. मगर कुरान भी सभी धर्मों की बराबर इज्जत करना सिखाया जाता है.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘हमारे धर्म में पूजा नहीं की जाती..’, क्यों नहीं लगाया था अली गोनी ने जयकारा

[ad_2]
‘हमारे धर्म में पूजा नहीं की जाती..’, क्यों नहीं लगाया था अली गोनी ने गणपति बप्पा का जयकारा, अब तोड़ी चुप्पी

Who could replace Shigeru Ishiba as Japan’s Prime Minister Today World News

Who could replace Shigeru Ishiba as Japan’s Prime Minister Today World News

रेड सी में ऑप्टिक फाइबर केबल कटी:  इससे दुनियाभर का 17% इंटरनेट ट्रैफिक प्रभावित हुआ; बिजनेस-स्ट्रीमिंग जैसे कामों में रुकावट Today Tech News

रेड सी में ऑप्टिक फाइबर केबल कटी: इससे दुनियाभर का 17% इंटरनेट ट्रैफिक प्रभावित हुआ; बिजनेस-स्ट्रीमिंग जैसे कामों में रुकावट Today Tech News