[ad_1]
सैनी क्षेत्रीय सभा के पांच पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्वक जारी है। सुबह सात बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई है। 665 मतदाता चुनाव प्रक्रिया में अपने मत का प्रयोग करेंगे। सभा के प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष चुनाव करवाया जा रहा है। सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। शाम चार बजे के बाद मतगणना की जाएगी उसके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव प्रक्रिया पुलिस कर्मचारी व कमांडो पहरे में की गई। चुनाव में प्रधान पद के लिए सुरेश कुमार सैनी व पवन कुमार सैनी के बीच सीधा मुकाबला है। उपप्रधान पद के लिए विजय कुमार व महादेव प्रसाद में टक्कर बनी हुई है।
सचिव पद होशियार सिंह व मनीष सैनी, सह सचिव राहुल सैनी व रामनिवास सैनी तथा कोषाध्यक्ष सुनील कुमार व दुष्यंत कुमार के बीच मुकाबला चल रहा है। छह सदस्य संजय कुमार, राधेश्याम, लक्ष्मीनारायण, विनोद, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार सैनी को निर्विरोध सदस्य चुना गया है।
जिला फर्म एंड सोसायटी रजिस्ट्रार की ओर से नियुक्ति चुनाव अधिकारी डॉ. योगेंद्र यादव ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से सिंचाई विभाग के एसडीओ अरुण कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में चुनाव करवाए जा रहे।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में सैनी क्षेत्रीय सभा के पांच पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्वक जारी