in

फिर से बढ़ने लगी सोने की कीमत, 1 लाख तक पहुंचा 22 कैरेट सोने का भाव; जानें 24 कैरेट की कीमत Business News & Hub

फिर से बढ़ने लगी सोने की कीमत, 1 लाख तक पहुंचा 22 कैरेट सोने का भाव; जानें 24 कैरेट की कीमत Business News & Hub

Gold-Silver Price Today: देश में सोने की कीमतें शनिवार 6 सितंबर को अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गईं. आज 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 1 लाख रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 1.08 लाख रुपये के पार चली गई है.

सोने-चांदी पर जीएसटी में कोई बदलाव नहीं

सरकार ने सोने-चांदी पर लगने वाली 3 परसेंट जीएसटी में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके चलते अब निवेशकों की नजर सितंबर में होने वाली फेड रिजर्व की बैठक पर है. इसमें ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीद जताई जा रही है. इधर, अमेरिकी टैरिफ को लेकर वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच एक बार फिर से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है. 

आज कितने में बिक रहा 10 ग्राम सोना? 

आज 24 कैरेट सोना 10,849 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर बिक रहा है, जो जो कल के 10,762 रुपये के भाव से 87 रुपये ज्यादा है. यह भारत में सोने की कीमतों में आ रही तेजी का संकेत है. वहीं, 8 ग्राम सोने का भाव 696 रुपये बढ़कर 86,792 रुपये तक पहुंच गया है. जबकि 10 ग्राम सोने की कीमत कल के मुकाबले 870 रुपये बढ़कर 1,08,490 रुपये तक पहुंच गया. इसी तरह से 100 ग्राम सोने की कीमत 10,84,900 रुपये हो गई, जो कल के 10,76,200 रुपये के भाव से 8,700 रुपये अधिक है.

आज, 6 सितंबर, 2025 को भारत में सोने की कीमतों में भारी उछाल आया. आज 22 कैरेट सोना सबसे ऊंचे दाम पर बिक रहा है. एक ग्राम सोने की कीमत अब 9,945 रुपये तक पहुंच गई है. इसी तरह से 8 ग्राम सोने की कीमत 640 रुपये बढ़कर 79,560 रुपये हो गई है, जबकि 10 ग्राम सोने की कीमत 800 रुपये बढ़कर 98,650 रुपये से 99,450 रुपये हो गई है. थोक खरीदारों के लिए 100 ग्राम सोने की कीमत 9,94,500 रुपये है, जो कल के 9,86,500 रुपये से 8,000 रुपये ज्यादा है. 

 

ये भी पढ़ें:

शेयर है या पैसों की खान? 1 लाख रुपये के बना दिए 2.8 करोड़, मोटरसाइकिल बनाती है कंपनी


Source: https://www.abplive.com/business/gold-prices-in-the-country-reached-their-all-time-high-record-on-september-6-24-carat-gold-has-crossed-1-08-lakh-per-ten-grams-3007858

Sirsa News: गणपति बप्पा को दी भावपूर्ण आंखों से विदाई Latest Haryana News

Sirsa News: गणपति बप्पा को दी भावपूर्ण आंखों से विदाई Latest Haryana News

Egg thrown at Imran Khan’s sister Aleema Khan outside Pakistan’s Adiala Jail Today World News

Egg thrown at Imran Khan’s sister Aleema Khan outside Pakistan’s Adiala Jail Today World News