TVS Motors Company Shares: मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motors Shares) के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों की किस्मत बदल गई है. अगस्त 2000 में लिस्टिंग होने के बाद से कंपनी के शेयरों ने 27852 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है. इन 20 सालों में कंपनी ने 1 लाख रुपये के निवेश को 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बना दिया है. सरकार के जीएसटी दरों में कटौती के बाद और गुरुवार को कंपनी के पहले हाइपर स्पोर्ट स्कूटर के लॉन्च के साथ अब एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में अब और भी तेजी आने की संभावना है.
अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर
कंपनी ने अपने निवेशकों को यह जबरदस्त रिटर्न बोनस शेयरों के दम पर दिया है. शुक्रवार को टीवीएस मोटर्स के शेयरों ने 3,500 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड को टच करते हुए 3,426.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. पिछले पांच सालों में टीवीएस मोटर्स के शेयरों ने लगभग 700 परसेंट का रिटर्न दिया है. जबकि हीरो ने 84 परसेंट, आयशर ने 198 परसेंट और बजाज ने 216 परसेंट का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल, एक्सिस सिक्योरिटीज़ और बीएनपी पारिबा टीवीएस की संभावनाओं को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं.
1 लाख के बना दिए 1 करोड़ से ज्यादा
2 सितंबर 2005 को कंपनी के शेयर की कीमत 41.25 रुपये थी. जबकि आज कीमत 3,426.90 रुपये है. यानी कि 2 सितंबर 2005 को अगर किसी ने टीवीएस मोटर्स के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे थे, तो आज इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती. सितंबर 2010 को कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे. यानी कि हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है. ऐसे में 2 सितंबर 2005 को 1 लाख रुपये के शेयर खरीदने वाले निवेशक को आज शेयरों की कीमत के आधार पर 2424 शेयर मिलते. अब अगर इसी में बोनस शेयर को जोड़ दिया जाए, तो इसकी संख्या 4848 पर पहुंच जाती है. आज इसी 4848 की मौजूदा वैल्यू 1.68 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
रणबीर कपूर का यह मल्टीबैगर स्टॉक बना रॉकेट, लगा 10 परसेंट का अपर सर्किट; 200 से कम का है शेयर
Source: https://www.abplive.com/business/tvs-motors-shares-have-turned-an-investment-of-1-lakh-into-2-8-crore-rupees-in-the-last-20-years-3007829

