[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 07 Sep 2024 02:22 AM IST

महेंद्रगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन एक नामांकन भरा गया। वहीं पांच लोग नामांकन फार्म लेने के लिए पहुंचे। आरओ एवं एसडीएम संजीव कुमार ने शुक्रवार को उम्मीदवार का नामांकन जमा किया।
चुनाव अधिकारी सतीश ने बताया कि शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर एक नामांकन जमा किया गया। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से कैलाशचंद ने अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन के साथ ही उन्हे फार्म ए और बी जमा करवाने के लिए नोटिस दिया गया है। अगर वह फार्म एबी यानी पार्टी की ओर से दिया जाने वाला टिकट नहीं दे पाते हैं तो तो नामांकन रद्द माना जाएगा।
उन्होंने बताया कि पांच लोग नामांकन के लिए आवेदन फार्म लेकर गए थे। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित पांच नागरिकों को नामांकन कक्ष में जाने इजाजत रहेगी। उम्मीदवारों के वाहन भी नामांकन स्थान से 100 मीटर की परिधि से दूर रहेगा। सभी उम्मीदवारों व उनके साथ आने वाले नागरिकों को चुनाव आयोग की ओर से जारी सभी हिदायतों का पालन करना होगा। उम्मीदवार 12 सितंबर तक नामांकन जमा करवा सकते हैं।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: कैलाशचंद ने भाजपा के नाम पर किया नामांकन