अंडर-20 जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता हिसार की ज्योति।
हिसार। स्पेन में हुई अंडर-20 जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार की पहलवान ज्योति बेरवाल ने गोल्डन दाव लगाकर विश्व विजेता का खिताब जीता। वहीं हिसार साई की खिलाड़ी सीसर निवासी कोमल ने कांस्य पदक पर हासिल किया। अब दोनों पहलवानों का हिसार पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। ज्योति गंगवा स्थित सुशील कुमार एकेडमी में कोच जसबीर ओर विकास शर्मा के पास अभ्यास करती हैं, जबकि कोमल साई में राजेश नांदल के पास दो साल से प्रशिक्षण ले रही हैं।
कोच राजेश नांदल ने बताया कि 59 किलोग्राम भारवर्ग में कोमल ने अजरबैजान की पहलवान को 6-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। वहीं, 76 किलोग्राम भारवर्ग में ज्योति यूक्रेन की पहलवान को 5-0 से हराकर चैंपियन बनीं। बता दें, कि पहलवान ज्योति बेरवाल की माता रोशनी देवी खेल विभाग जींद में कुश्ती कोच हैं। परिवार में खेलों का माहौल देख रोशनी ने ज्योति को पहलवानी सिखानी शुरू की। रोशनी देवी का सपना है कि बेटी ओलंपिक में देश को स्वर्ण पदक दिलाए।
ज्योति की उपलब्धियां
– सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
– जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
– खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक
– अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक
Hisar News: सोने सी चमकी ज्योति, अंडर-20 विश्व कुश्ती विजेता बनीं