in

कमजोर याददाश्त के पीछे क्या है वजह, इसे ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए? Health Updates

कमजोर याददाश्त के पीछे क्या है वजह, इसे ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए? Health Updates

[ad_1]

How to Improve Memory: हम हर दिन इतनी सारी जानकारी इकट्ठा करते हैं कि दिमाग पर बोझ बढ़ जाता है. यही कारण है कि लोग अक्सर छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं. कई बार यह सामान्य होता है, लेकिन अगर भूलने की आदत बढ़ती जाए तो यह (Weak Memory) का संकेत हो सकता है.

डॉ. बिमल छाजेड़ बताते हैं कि याददाश्त कमजोर होने के कई कारण हो सकते हैं.

नींद पूरी न लेना

  • लगातार तनाव और चिंता
  • पोषण की कमी वाला भोजन
  • थायरॉइड, डायबिटीज़ और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं
  • मोबाइल और स्क्रीन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल

ये भी पढ़े- बारिश के बाद सड़क पर फैले कीचड़ में तो नहीं चलते आप? हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

खानपान का असर

हमारा आहार सीधा याददाश्त पर असर डालता है. भरपूर डाइट दिमाग की हेल्थ को मजबूत बनाती है. हरी सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स, मछली और दूध का सेवन इसमें मददगार होता है. वहीं, जंक फूड और ज्यादा शुगर वाली चीजें दिमाग को कमजोर करती हैं.

लाइफस्टाइल और याददाश्त

मेडिटेशन और योग अपनाना दिमाग की शक्ति को बढ़ाता है. व्यायाम से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे ब्रेन को ऑक्सीजन और न्यूट्रिशन पर्याप्त मात्रा में मिलता है. यह (Memory Power) को शार्प बनाने में मदद करता है.

नींद और आराम की अहमियत

कमजोर याददाश्त का एक बड़ा कारण नींद की कमी है. जब हम सही नींद नहीं लेते तो दिमाग जानकारी को सही तरीके से स्टोर नहीं कर पाता. इसलिए रोजाना कम से कम 7 घंटे की गहरी नींद लेना जरूरी है.

तनाव से दूरी

तनाव दिमागी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और याददाश्त पर सीधा असर डालता है. तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन, गहरी सांसें लेना और मनपसंद हॉबी अपनाना फायदेमंद है.

दिमागी एक्सरसाइज

दिमाग को तेज बनाए रखने के लिए पजल्स खेलना, किताबें पढ़ना, नई भाषा सीखना या कोई नया स्किल अपनाना. ये आदतें ब्रेन को एक्टिव रखती हैं और भूलने की समस्या को कम करती हैं.

कमजोर याददाश्त केवल उम्र का असर नहीं, बल्कि हमारी गलत आदतों और तनावपूर्ण लाइफस्टाइल का भी नतीजा है. सही खानपान, नियमित एक्सरसाइज, पर्याप्त नींद और तनाव से दूरी बनाकर हम अपनी भूलने की दिक्कत कम सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- जीएसटी कटौती से सस्ती हुईं कैंसर समेत ये 33 दवाएं, जानें हर महीने का बिल कितना होगा कम?

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
कमजोर याददाश्त के पीछे क्या है वजह, इसे ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए?

Gurugram: गुरुग्राम में आसमान से बरसी आफत,आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की हुई मौत  Latest Haryana News

Gurugram: गुरुग्राम में आसमान से बरसी आफत,आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की हुई मौत Latest Haryana News

Swipe now, pay forever | Credit card debt in India is no longer a silent crisis Business News & Hub

Swipe now, pay forever | Credit card debt in India is no longer a silent crisis Business News & Hub