in

आईआईटी-मद्रास सर्वश्रेष्ठ संस्थान, टॉप 100 कॉलेजों में 32 डीयू के – Chandigarh News Chandigarh News Updates

आईआईटी-मद्रास सर्वश्रेष्ठ संस्थान, टॉप 100 कॉलेजों में 32 डीयू के – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2025 में आईआईटी-मद्रास टॉप पर है। दूसरे पायदान पर बेंगलुरू का आईआईएससी है, दोनों ही संस्थान लगातार सातवें वर्ष देशभर में पहले व दूसरे पायदान पर जमे हैं। यूनिवर्सिटी कै

.

आईआईटी-बॉम्बे तीसरे व आईआईटी-दिल्ली चौथी पायदान पर है। देशभर के टॉप-10 उच्च शिक्षा संस्थानों में छह आईआईटी हैं। शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को उच्च शिक्षा संस्थानों की 10वीं रैंकिंग जारी की, इस बार 14,163 शिक्षण संस्थानों ने रैंकिंग में हिस्सा लिया। ओवरऑल रैंकिंग के अलावा 16 श्रेणियों में रैंकिंग जारी की गई है, एसडीजी संस्थान की श्रेणी इस बार पहली बार जारी की गई है। वर्ष 2016 से देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी की जा रही है। ओवरऑल रैंकिंग के टॉप-100 में दिल्ली के 7 संस्थान हैं।

आईआईएम-अहमदाबाद 6 साल से टॉप पर

आईआईएम-अहमदाबाद 6 वर्षों से लगातार अव्वल है, उसके पहले 2016 व 2019 में संस्थान दूसरे पायदान पर रहा जबकि साल 2017 व 2018 में भी पहले पायदान पर रहा था। टॉप-10 प्रबंधन संस्थानों में सात आईआईएम के अलावा आईआईटी-दिल्ली, गुरुग्राम का एमडीआई और जमशेदपुर का जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट शामिल हैं।

मेडिकल कॉलेजों में दिल्ली का एम्स पहला

मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग में सात वर्षों से दिल्ली का एम्स, चंडीगढ़ का पीजीआई और वेल्लौर का सीएमसी पहले, दूसरे व तीसरे पायदान पर हैं। डेंटल कॉलेजों में भी एम्स, दिल्ली ही टॉप है। बीते तीन वर्षों से पहले पायदान पर काबिज चेन्नई का सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्नीकल इस बार दूसरे पायदान पर है। दिल्ली का मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज तीसरे पायदान पर है।

देशभर के कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कॉलेज लगातार दूसरे साल पहले पायदान पर है और इससे पहले सात वर्षों तक रैंक-1 पर मिरांडा हाउस कॉलेज काबिज था। टॉप-40 कॉलेजों में 23 कॉलेज अकेले दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं।

[ad_2]
आईआईटी-मद्रास सर्वश्रेष्ठ संस्थान, टॉप 100 कॉलेजों में 32 डीयू के – Chandigarh News

गोल्डन टैंपल गलियारे में अवैध निर्माण पर नोटिस जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

गोल्डन टैंपल गलियारे में अवैध निर्माण पर नोटिस जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Uma Chetry replaces injured Yastika Bhatia for Australia ODIs, Women’s World Cup Today Sports News

Uma Chetry replaces injured Yastika Bhatia for Australia ODIs, Women’s World Cup Today Sports News