[ad_1]
सैनी धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते रामकुमार गौतम।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के जींद जिले के सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम के पहले दिन ही बोल बिगड़ गए। उनके भाषण की एक क्लीप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस क्लीप के अनुसार गौतम ने कहा कि जो मेरा साथ देगा, उसके आग्गै फल लाग्गैगा, अर जो साथ नहीं देगा उसका बीज जाम जावै तो मेरे को बता दियो। इस प्रकार के बोल बोलने पर चारों तरफ यह चर्चा हो रही है कि रामकुमार गौतम लोगों को डर दिखा रहे हैं।
रामकुमार गौतम अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। चाहे किसी जनसभा की बात हो या विधानसभा की बात रही हो, इनके बयान कहीं ना कहीं तूल पकड़ ही लेते हैं। ऐसा ही उनका सफीदों की सैनी धर्मशाला दिया गया बयान विवाद और चर्चा का विषय बना हुआ है। वह भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार सफीदों की सैनी धर्मशाला में पहुंचे थे।
उनके प्रथम आगमन पर लोग तो पहुंचे लेकिन केवल पूर्व विधायक कलीराम पटवारी को छोड़कर स्थानीय कोई भी भाजपा नेता व पदाधिकारी नहीं पहुंचा। अपने ठेठ हरियाणवीं अंदाज में उन्होंने कहा कि ऐसा काम कर दूंगा, यहां कभी कांग्रेस का बीज भी नी जामैगा।
साथ ही यह भी बोल दिया कि सफीदों विधानसभा में जो मेरा साथ देगा, उसकै आगै फल लागैगा, अर जो साथ नहीं देगा उसका बीज जाम जावे तो बता दियो।
[ad_2]