in

क्या नए GST से सरकार को होने जा रहा 48000 करोड़ का नुकसान, क्या कहते हैं बड़े एक्सपर्ट्स? Business News & Hub

क्या नए GST से सरकार को होने जा रहा 48000 करोड़ का नुकसान, क्या कहते हैं बड़े एक्सपर्ट्स? Business News & Hub

GST 2.0: देश की इकोनॉमी को रफ्तार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने जीएसटी में बड़ा बदलाव किया है. पहले जीएसटी 1.0 में चार स्लैब रखे गए थे, लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ दो स्लैब कर दिया गया है. यह नया ढांचा 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. हालांकि, इस बदलाव को लेकर राज्य सरकारों ने अपने राजस्व नुकसान की चिंता जाहिर की है.

सरकार के अनुमान के मुताबिक, 2023-24 के उपभोग पैटर्न के आधार पर सालाना करीब 48,000 करोड़ रुपये का घाटा हो सकता है. राजस्व सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए बयान में कहा कि इतना बोझ केंद्र सरकार को उठाना पड़ सकता है.

नुकसान पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज फर्म्स?

ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि वास्तविक नुकसान इतना बड़ा नहीं होगा, क्योंकि जीएसटी सुधार से डिमांड में इजाफा हो सकता है. जैफरीज के अनुमान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 में यह घाटा घटकर 22,000 से 24,000 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है. फर्म का तर्क है कि टैक्स कटौती से महंगाई कम हो सकती है और ऐसे में रिजर्व बैंक 25 से 50 बेसिस प्वाइंट तक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.

ब्रेनस्टीन के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सरकार पूंजीगत खर्च में कोई कटौती नहीं करती है तो यह घाटा केंद्रीय बजट का करीब 20 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ा सकता है. लेकिन यदि पूंजीगत खर्चों में 5 प्रतिशत की कटौती की जाती है तो यह असर घटकर केवल 5 बेसिस प्वाइंट रह जाएगा.

बाजार पर असर

यूटीआई एएमसी के अनुसार, बॉण्ड मार्केट और शेयर बाजार पर इस बदलाव का असर सीमित रहेगा. वहीं आईसीआरए ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अमेरिकी हाई टैरिफ के दबाव से जूझ रहे उद्योगों के लिए यह सुधार सकारात्मक साबित होगा और बाजार की धारणा को मजबूत करेगा.

ये भी पढ़ें: GST 2.0 पर क्या सोचती हैं देश की बड़ी कारोबारी हस्तियां? आनंद महिंद्रा से हर्ष गोयंका तक की राय


Source: https://www.abplive.com/business/what-experts-say-on-48000-crore-loss-after-new-gst-implementation-know-exact-reasons-here-3006970

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस, परिवार को झटका:  गोवा कोर्ट ने आरोपी को विदेश जाने की परमिशन दी; पासपोर्ट लौटाया जाएगा – Hisar News Chandigarh News Updates

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस, परिवार को झटका: गोवा कोर्ट ने आरोपी को विदेश जाने की परमिशन दी; पासपोर्ट लौटाया जाएगा – Hisar News Chandigarh News Updates

IPL टिकट पर 40% GST का क्या है मतलब? पहले कितना लगता था टैक्स Today Sports News

IPL टिकट पर 40% GST का क्या है मतलब? पहले कितना लगता था टैक्स Today Sports News