[ad_1]
सिविल अस्पताल में फिजियोथेरेपी यूनिट की ओपीडी बढ़ी, 100 से 120 मरीज पहुंच रहे प्रतिदिन
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। गड्ढों से छलनी शहर की सड़कें वाहन चालकों को दर्द दे रही हैं। पिछले एक माह की बात करें तो सिविल अस्पताल की फिजियोथेरेपी यूनिट की ओपीडी 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। सामान्य दिनों में जहां प्रतिदिन 70 से 80 मरीज यहां पहुंचते थे। अब ओपीडी 120 तक पहुंच चुकी है।
शहर की सड़कों में बने गड्ढे दोपहिया वाहन चालकों को कमर, घुटनों व रीढ़ की हड्डी जैसे दर्द दे रहे हैं। इनके उपचार के लिए मरीज सिविल अस्पताल स्थित फिजियोथेरेपी यूनिट पहुंच रहे हैं। इनमें से कई मरीज तो ऐसे हैं जो केवल शहर की सड़कों पर सफर करते हैं और जर्जर सड़कों से गुजरना उनके लिए परेशानी भरा है।
इस समय शहर की काठमंडी, कोर्ट रोड, बस स्टैंड रोड, सरदार झाडू सिंह चौक रोड समेत शहर की ज्यादातर सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं, जो वाहन चालकों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं। सिविल अस्पताल फिजियोथेरेपी लेने पहुंचे मरीजों में से करीब 60 फीसदी दोपहिया वाहन चालक हैं। इनमें से ज्यादातर कमर और गर्दन दर्द से परेशान हैं।
एक्सपर्ट व्यू : गड्ढों से गुजरें संभलकर
सड़को पर बने गड्ढों से गुजरते समय वाहन चालक सावधानी बरतें। थोड़ी सी लापरवाही उन्हें कई सालों का दर्द दे सकती है। मानसून सीजन में फिजियोथेरेपी यूनिट की ओपीडी करीब 40 फीसदी तक बढ़ी है। दोपहिया चालक वाहनों के शॉकर ठीक रखें। हो सके तो जर्जर सड़कों से गुजरने में गुरेज करें।
-डॉ. लोकेश मलिक, फिजियोथेरेपिस्ट, सिविल अस्पताल
– वाहनों को होता है नुकसान
जर्जर सड़कों से गुजरते समय वाहनों में नुकसान होना लाजिमी है। इस मौसम में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के शॉकर ठीक होना सबसे जरूरी है। अगर शॉकर ठीक नहीं है तो फिर गड्ढों से गुजरते समय वाहन कलपुर्जाें में नुकसान के साथ चालक को शारीरिक परेशानी भी उठानी पड़ सकती है।
-मोनू साहू, वाहन मिस्त्री
लोग बोले : ज्यादातर सड़कें खस्ताहाल
जिले की ज्यादातर सड़कों की हालत खराब है। ये चलने लायक नहीं बची हैं। हर रोज घर से काम पर बाइक से आता-जाता हूं। गड्ढों से गुजरते समय झटका लगा और उसके बाद से ही कमर में दर्द है।
-भूदेव, मरीज
– जलभराव के कारण शहर की सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। दोपहिया वाहन चलाता हूं। पिछले एक सप्ताह से कमर व गर्दन में दर्द से परेशान हूं। उपचार कराने अस्पताल आया हूं।
-विशाल, मरीज
फोटो 30
नागरिक अस्पताल में कमर दर्द से परेशान महिला का उपचार करते डॉ. लोकेश मलिक। संवाद
फोटो- 31
शहर के कोर्ट रोड पर बने गड्ढे। संवाद
फोटो 32
भूदेव।
फोटो 33
विशाल।
फोटो 34
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. लाेकेश।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: गड्ढों से मिल रहा दर्द, वाहन चालक पहुंच रहे अस्पताल