{“_id”:”68b889edfd340bacd0065051″,”slug”:”roof-of-two-houses-collapsed-in-bhirdana-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-139699-2025-09-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: भिरडाना में दो मकानों की छत गिरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 04 Sep 2025 12:03 AM IST
फतेहाबाद। पिछले काफी दिनों से हो रही बारिश के कारण मंगलवार देर रात गांव भिरडाना के दो मकानों की छत गिर गई। गनीमत यह रही किसी को चोट नहीं लगी। विनोद कुमार ने बताया की उनका मकान भूथनकलां रोड पर है। तेज बारिश के चलते सामान बाहर निकालने लगे तो अचानक छत गिर गई। किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन घर का सामान काफी खराब हो गया है। विधवा छिन्दो बाई ने बताया की वह अपनी बेटी और बेटे के साथ कमरे में सोई हुई थी। देर रात अचानक से छत का एक हिस्सा गिर गया। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है।