{“_id”:”68b73ae430cf337138049d94″,”slug”:”ganesh-immersion-was-done-with-drums-and-trumpets-rohtak-news-c-199-1-sroh1006-140276-2025-09-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: ढोल-नगाड़ों के साथ किया गणेश विसर्जन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 03 Sep 2025 12:13 AM IST
02जेएनडी25-गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर जाते श्रद्धालुगण। संवाद – फोटो : mathura
जुलाना। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मंगलवार को भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। ढोल-नगाड़ों, झांकियों और भक्तों की जय-जयकार के बीच गणपति बप्पा को विदाई दी गई। विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन के लिए निकाली गई। जगह-जगह भक्तों ने रास्तों पर फूल बरसाए, भजन-कीर्तन किए और उत्साह के साथ भगवान गणेश की शोभायात्रा में भाग लिया। प्रशासन ने विसर्जन के लिए विशेष प्रबंध किए थे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और यातायात को भी डायवर्ट किया गया था। शोभायात्रा जुलाना की पुरानी अनाजमंडी से होकर सुंदर ब्रांच नहर तक पहुंची। पुलिस ने मंडी से आने वाले वाहनों के रूट को डायवर्ट किया।
02जेएनडी25-गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर जाते श्रद्धालुगण। संवाद– फोटो : mathura
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: ढोल-नगाड़ों के साथ किया गणेश विसर्जन