[ad_1]
बहन से प्रेम विवाह से नाराज सोनू ने साथियों के साथ मिलकर की थी समीर की हत्या
अमर उजाला ब्यूराे
गुरुग्राम। सोहना-तावडू रोड पर अरावली पहाड़ी में बने अंसल फार्म हाउस के पास गला रेतकर युवक की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। सोनू को पुलिस ने करीब दो माह बाद उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। राजस्थान के भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में नौकरी करने वाले सोनू ने अपनी मकान मालकिन लीला देवी और उसके पति रामसदन उर्फ विक्की के साथ मिलकर युवक की हत्या की साजिश रची थी।
6 जुलाई की सुबह झाड़ियों में मृत मिले युवक की पहचान मऊ, यूपी के कटघरा शंकर गांव निवासी समीर (25 वर्ष) के रूप में हुई थी। उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे और आंखों को महिला के दुपट्टे से बांधा गया था। गले पर रेतने के निशान थे। पुलिस जांच में सामने आया था कि समीर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में नौकरी करता था और उसकी हत्या के पीछे आरोपी सोनू की बहन से प्रेम विवाह मुख्य कारण है। पुलिस ने समीर के मोबाइल नंबर का कॉल रिकॉर्ड निकलवाया।
गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के मामले की जांच करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार किए। इनमें नूंह के खोरी कलां गांव निवासी महेश, मऊ निवासी रामसदन उर्फ विक्की, लीला देवी और राजस्थान निवासी अलीम खान के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी लीला देवी व रामसदन दोनों पति-पत्नी हैं और मुख्य आरोपी सोनू इनके घर में पिछले तीन साल से किराये पर रह रहा था। मृतक समीर ने सोनू की बहन को भगाकर प्रेम विवाह कर लिया था। इसी रंजिश में मुख्य आरोपी सोनू ने लीला, रामसदन उर्फ विक्की, महेश व अलीम खान के साथ मिलकर समीर का 5 जुलाई को अपहरण करके पहाड़ियों पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को झाड़ियों में फेंककर भाग गए थे।
युवक के साथ दो बार भाग गई थी आरोपी की बहन
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू की नाबालिग बहन अपने प्रेमी समीर के साथ दो बार भाग गई थी। इस कारण से समीर को ऋषिकेश पुलिस ने 2023 में एक नाबालिग के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया था। 2024 में समीर के जेल से रिहा होने के बाद दोनों फिर से भाग गए। दूसरी बार भागने के बाद समीर व सोनू की बहन बल्लभगढ़ में रहते थे। सोनू ने अपने साथियों के साथ ऋषिकेश में अदालती सुनवाई के दौरान भी समीर को मारने की कोशिश की थी लेकिन वह नाकाम रहा। इसके बाद सोनू ने मामले के अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची और 4 जुलाई को फरीदाबाद से समीर का अपहरण कर लिया और इसके बाद सुनसान जगह पर मारने की योजना बनाई थी। सोहना सिटी थाने से निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि समीर हत्या मामले में मुख्य आरोपी सोनू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Gurugram News: गला रेतकर हत्या के मामले का मुख्य आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार


