in

PU Election Live: बरसात के कारण पीयू में 10 बजे से होगी वोटिंग, एसडी कॉलेज में मतदान शुरू करवाया Chandigarh News Updates

PU Election Live: बरसात के कारण पीयू में 10 बजे से होगी वोटिंग, एसडी कॉलेज में मतदान शुरू करवाया Chandigarh News Updates

[ad_1]

10:36 AM, 03-Sep-2025

देव समाज कॉलेज फॉर विमेन सेक्टर 45 में सुबह साढ़े नौ बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान के लिए लंबी लाइन लगी हैं। इस कॉलेज में 1350 वोट है।

10:15 AM, 03-Sep-2025

बरसात से घटी चुनाव की राैनक

पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसिल के लिए वोटिंग का समय 10.30 बजे कर दिया गया है। तेज बारिश की वजह से पीयू चुनाव में रौनक कम हो गई है। डीएसडब्ल्यू अमित चौहान ने 10.30 बजे तक स्टूडेंट के आने का समय बढ़ाया है।  

10:10 AM, 03-Sep-2025

डीएवी काॅलेज में पहुंची बम स्कवायड की टीम

डीएवी काॅलेज में बम स्क्वायड की टीम भी पहुंची और कॉलेज के सभी कमरे चेक किए गए। एसएचओ, दो इंस्पेक्टर और कई सब इंस्पेक्टर समेत 50 से 60 मुलाजिम कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात हैं।

09:51 AM, 03-Sep-2025

सेक्टर 11 काॅलेज में मतदान शुरू

सेक्टर 11 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फॉर गर्ल्स एंड बॉयज में सुबह 9.30 पर मतदान शुरू हो गया है। बारिश के कारण इक्का दुक्का मतदाताओं ने ही अभी मतदान किया है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार मतदान दोपहर 1 बजे तक होगा। कॉलेज में कुल 4914 मतदाता हैं। जिनमें 2498 छात्र और 2425 छात्राएं शामिल हैं।

09:45 AM, 03-Sep-2025

पीयू में वोटिंग 10 बजे से

पंजाब यूनिवर्सिटी में बारिश के कारण अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है। बारिश को देखते हुए पीयू प्रशासन ने 10:00 बजे से वोटिंग करवाने का निर्णय लिया है।

09:42 AM, 03-Sep-2025

एसडी कॉलेज में मतदान शुरू, 9885 छात्र डालेंगे वोट

सेक्टर-32 में एसडी कॉलेज में सुबह 9.30 बजे से मतदान शुरू हुआ है, जो दोपहर 11.30 बजे तक चलेगा। लेकिन बारिश की वजह से अभी 100 छात्रों ने भी वोट नहीं डाला है। कॉलेज में 9885 कुल छात्र हैं। कॉलेज की तरफ से साफ किया गया है कि पोलिंग बूथ में एंट्री 11.30 बजे तक ही होगी। इसके बाद किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। हालांकि 11:30 के बाद भी अगर कोई पुलिंग बूथ में होगा तो उसे 12:00 तक मतदान करने की छूट दी जाएगी। कॉलेज की तरफ से 56 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यह पोलिंग बूथ स्टूडेंट के रोल नंबर के हिसाब से तय किए गए हैं।

08:55 AM, 03-Sep-2025

450 पुलिसकर्मी तैनात

पीयू प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। विश्वविद्यालय में 450 पुलिसकर्मियों और 135 पीयू सिक्योरिटी गार्ड्स को तैनात किया गया है।

08:44 AM, 03-Sep-2025

45 हजार विद्यार्थी चुनेंगे अपने उम्मीदवार

शहर के 11 कॉलेजों में भी चुनाव हो रहे हैं, जहां लगभग 45,000 विद्यार्थी अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुनेंगे। प्रशासन ने छात्रों से सुबह 9 बजे तक पहुंचकर मतदान करने की अपील की है ताकि बारिश के कारण होने वाले संभावित ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। दोपहर 12 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम तक नए छात्र परिषद अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी।

 

08:34 AM, 03-Sep-2025

PU Election Live: बरसात के कारण पीयू में 10 बजे से होगी वोटिंग, एसडी कॉलेज में मतदान शुरू करवाया

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) छात्र संघ चुनाव आज हैं। मतदान सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पीयू में चुनाव में 16,124 विद्यार्थी अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

[ad_2]
PU Election Live: बरसात के कारण पीयू में 10 बजे से होगी वोटिंग, एसडी कॉलेज में मतदान शुरू करवाया

अंबाला: टांगरी नदी में जलस्तर बढ़ने से बड़ी मुश्किलें, लोगों का रेस्क्यू करने पहुंची एसडीआरएफ की टीम Latest Haryana News

अंबाला: टांगरी नदी में जलस्तर बढ़ने से बड़ी मुश्किलें, लोगों का रेस्क्यू करने पहुंची एसडीआरएफ की टीम Latest Haryana News

रूस से और S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदेगा भारत:  दावा- SCO समिट के दौरान PM मोदी और रूस के राष्ट्रपति के बीच इसपर बातचीत Today World News

रूस से और S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदेगा भारत: दावा- SCO समिट के दौरान PM मोदी और रूस के राष्ट्रपति के बीच इसपर बातचीत Today World News