in

क्या PUBG जैसा कोई नया गेम आने वाला है? भारत को लेकर मेगा प्लानिंग कर रही कंपनी Today Tech News

क्या PUBG जैसा कोई नया गेम आने वाला है? भारत को लेकर मेगा प्लानिंग कर रही कंपनी Today Tech News

[ad_1]

PUBG और Battlegrounds Mobile India (BGMI) जैसे गेम्स बनाने वाली कंपनी Krafton ने भारत को लेकर बड़ी योजना बनाई है. कंपनी भारत में अपनी जमीन मजबूत करना चाहती है और इसके लिए वह हर साल देश में 50 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. चीन और अमेरिका जैसे देशों में अब कंपनी की ग्रोथ कम हो गई है. ऐसे में वह भारत जैसी तेजी से उभरती मार्केट पर अपना ध्यान लगाएगी. 

एक और हिट गेम लाना चाहती है कंपनी

PUBG की बड़ी कामयाबी के बाद कंपनी भारत में एक और हिट गेम लाने की प्लानिंग कर रही है. क्राफ्टन के इंडिया ऑपरेशन हेड सीन सॉन ने कहा कि PUBG की सफलता को दोहराना मुश्किल है, लेकिन यह कंपनी की प्राथमिकता है. बैटलग्राउंड जैसा कोई और गेम बनाना बहुत मुश्किल है, लेकिन कंपनी इस चुनौती का सामना करने को तैयार है. भारतीय यूजर्स के बिहेवियर के बारे में बताते हुए सॉन ने कहा कि भारत चुनौती और मौका दोनों है. यहां लोग नए गेम को लेकर बहुत उत्साहित नहीं है और खर्च करने से बचते हैं, लेकिन एक बार अगर उन्हें मजा आने लगे तो वो लंबे समय तक इस पर बने रहते हैं.

क्राफ्टन के लिए भारत बड़ी मार्केट

भारत की गेमिंग मार्केट का दायरा लगातार बढ़ रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, भारत में पिछले साल करीब 44.4 करोड़ गेमर्स थे, जो 2023 की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, पैसा खर्च करने के मामले में भारतीय गेमर्स अन्य देशों की तुलना में काफी पीछे हैं.भारत में लगभग 30 प्रतिशत गेमर्स ही गेम्स के लिए पैसा खर्च करते हैं. क्राफ्टन की बात करें तो भारत उसकी पांच सबसे बड़ी मार्केट में से एक है. अब कंपनी अपनी ग्रोथ के अगले चरण के लिए भारत को महत्वपूर्ण मान रही है. यह कंपनी भारत में अब तक डिजिटल कंटेट प्लेटफॉर्म्स पर लगभग 200 मिलियन डॉलर निवेश कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें-

Apple के पहले फोल्डेबल आईफोन में क्या-क्या मिलेगा? प्रोसेसर और डिस्प्ले समेत सामने आई ये जानकारी

[ad_2]
क्या PUBG जैसा कोई नया गेम आने वाला है? भारत को लेकर मेगा प्लानिंग कर रही कंपनी

महिलाओं को ज्यादा होता है कैंसर या मर्दों को? डराने वाली है यह स्टडी Health Updates

महिलाओं को ज्यादा होता है कैंसर या मर्दों को? डराने वाली है यह स्टडी Health Updates

Semicon India 2025: भारत की पहली मेड इन इंडिया चिप लॉन्च, प्रधानमंत्री मोदी को दी गई भेंट Today Tech News

Semicon India 2025: भारत की पहली मेड इन इंडिया चिप लॉन्च, प्रधानमंत्री मोदी को दी गई भेंट Today Tech News